विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2024

भारत-बांग्लादेश संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं : विदेश मंत्री जयशंकर

जयशंकर ने बांग्लादेश का विदेश मंत्री नियुक्त किये जाने पर डॉ. महमूद को बधाई भी दी. इस महीने की शुरुआत में बांग्लादेश में नई सरकार के गठन के बाद दोनों नेता पहली बार मिल रहे थे.

भारत-बांग्लादेश संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं : विदेश मंत्री जयशंकर
जयशंकर ने बांग्लादेश का विदेश मंत्री नियुक्त किये जाने पर डॉ. महमूद को बधाई भी दी.
कम्पाला:

विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S Jaishankar) ने शनिवार को बांग्लादेश के नवनियुक्त विदेश मंत्री मोहम्मद हसन महमूद (Mohammed Hasan Mahmud) से यहां मुलाकात की और दिनोंदिन ‘मजबूत हो रहे' द्विपक्षीय संबंधों की सराहना की. जयशंकर ने यहां युगांडा की राजधानी कम्पाला में शुक्रवार को शुरू हुए दो-दिवसीय गुटनिरपेक्ष आंदोलन शिखर सम्मेलन (Non-Aligned Movement Summit)  से इतर अपने बांग्लादेशी समकक्ष से मुलाकात की. 

जयशंकर ने बांग्लादेश का विदेश मंत्री नियुक्त किये जाने पर डॉ. महमूद को बधाई भी दी. इस महीने की शुरुआत में बांग्लादेश में नई सरकार के गठन के बाद दोनों नेता पहली बार मिल रहे थे.

जयशंकर ने मुलाकात के बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘आज कम्पाला में बांग्लादेश के नये विदेश मंत्री डॉ. मोहम्मद हसन महमूद से मिलकर बहुत खुशी हुई. उनकी नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी और उनकी सफलता की कामना की. भारत-बांग्लादेश संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं. जल्द ही दिल्ली में उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं.''

चुनावों में शेख हसीना की बनी सरकार 

अवामी लीग नेता शेख हसीना की सरकार ने सात जनवरी को आम चुनावों में भारी जीत हासिल कर लगातार चौथा कार्यकाल हासिल किया.

यह रणनीतिक साझेदारी से कहीं आगे : विदेश मंत्रालय 

भारत और बांग्लादेश इतिहास, भाषा, संस्कृति और कई अन्य समानताएं साझा करते हैं. विदेश मंत्रालय के अनुसार, “उत्कृष्ट द्विपक्षीय संबंध संप्रभुता, समानता, विश्वास और समझ पर आधारित एक सर्वव्यापी साझेदारी को दर्शाते हैं, जो रणनीतिक साझेदारी से कहीं आगे है. यह साझेदारी पूरे क्षेत्र और उससे परे द्विपक्षीय संबंधों के एक मॉडल के रूप में मजबूत, परिपक्व और विकसित हुई है.''

ये भी पढ़ें :

* विदेश मंत्री जयशंकर ने युगांडा में श्रीलंकाई राष्ट्रपति से की मुलाकात, द्विपक्षीय पहल पर चर्चा
* "बंधक बनाना अस्वीकार्य": इजरायल-हमास युद्ध पर बोले एस जयशंकर
* भारत ने मालदीव से ताजा विवाद के बीच सेना वापस बुलाने पर की चर्चा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
लॉरेंस विश्नोई को भेजूं क्या... जब सरेआम सलमान के पिता सलीम खान को दी धमकी
भारत-बांग्लादेश संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं : विदेश मंत्री जयशंकर
हमारा मकसद अपने आदिवासी भाई-बहनों को और विकसित बनाना है : झारखंड की रैली में बोले पीएम मोदी
Next Article
हमारा मकसद अपने आदिवासी भाई-बहनों को और विकसित बनाना है : झारखंड की रैली में बोले पीएम मोदी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com