विज्ञापन
This Article is From May 08, 2025

हमारा सब बर्बाद हो गया... LOC से सटे गांवों पर पाकिस्तान की फायरिंग, महिला ने NDTV से साझा किया दर्द

NDTV ने LOC से लगे इन गांवों का दौरा किया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से आज से पहले उनके गांव पर कभी फायरिंग नहीं की गई थी. लेकिन कल रात जो हुआ वो उनके लिए एक बुरे ख्वाब की तरह है.

पाकिस्तान फायरिंग में हमारा सब तबाह हो गया... महिला ने बताया अपना दर्द
राजौरी:

अपने आतंकी ठिकानों पर भारत की एयरस्ट्राइक से पाकिस्तान पूरी तरह से बौखला गया है. और अपनी वह अपनी बौखलाहट में ऐसी हरकतें कर रहा है जिसको कहीं से भी सही नहीं ठहराया जा सकता है. भारतीय सेना के एयरस्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा यानी एलओसी के पास बसे गांवों पर अपनी गोलीबारी को और तेज कर दिया है. इस एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने गुरुवार तड़के राजौरी में सीमा रेखा के पास के गांव में जबरदस्त फायरिंग की. इस फायरिंग में कई स्थानीय लोग घायल बताए जा रहे हैं. NDTV ने इन गांवों का दौरा कर वहां की स्थिति का जायजा लिया. 

LOC के पास के एक गांव में रहने वाली गीता शर्मा ने बताया कि हमारे लिए बीती रात बहुत भयावह थी. पाकिस्तान ने हमारे गांव में अंधाधुंध फायरिंग की है. इस फायरिंग में मेरा पूरा परिवार अस्पताल में भर्ती है. हमारा सबकुछ खत्म हो चुका है. हमारा सबकुछ तबाह हो गया है. हमारे बच्चों पर जो गुजरी है हम ही समझ सकते हैं. हम गरीब लोग हैं रोज कमाने वाले लोग हैं. अब हमारा सबकुछ तबाह हो चुका है. आज तक कभी फायरिंग नहीं होती थी. इस बार ही पाकिस्तान की तरफ से इतनी जबरदस्त फायरिंग की गई है. गीता शर्मा ने बताया कि इस फायरिंग में उनका सब कुछ तबाह हो गया है. उनके परिवार के कई लोग घायल हुए हैं. 

एक अन्य शख्स ने बताया कि इस घर में मेरे मामा जी अपने परिवार के साथ रहते थे. सामने वाली पहाड़ी से फायरिंग आई थी.पाकिस्तान की फायरिंग में हमारा घर बर्बाद हो गया है. पाकिस्तान की गोलीबारी में हमारे परिवार के कई लोग घायल हुए हैं, जिनको हमने राजौरी में भर्ती कराया है. मेरी ये मांग है कि पीएम मोदी इस बार पाकिस्तान को इस बार कड़ा जवाब दिया जाए.

दीवारें दे रही हैं पाकिस्तानी की बौखलाहट के सबूत 

बीती रात पाकिस्तान ने जो करतूत की है उसके सूबत इस गांव के घरों की दीवार पर लगे हैं. पाकिस्तान की गोलाबारी में घरों के दीवार ढह गए हैं. दीवारों पर गोली के निशान साफ तौर पर देखे जा सकते हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में कई लोगों को घर के अंदर होने के बावजूद भी गोली लगी है. उन्हें घायल हालत में पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

खेत में रखी फसल तक नहीं ला पाए स्थानीय

स्थानीय लोगों ने बताया कि पाकिस्तान की गोलीबारी के बाद गांव वालों में दहशत का माहौल है. वो इस कदर डर चुके हैं कि अब वो अपने खेतों में रखी गई फसल को उठाने तक नहीं जा रहे हैं. आज सुबह से इस इलाके में बारिश हो रही है ऐसे में अगर फसल को समय रहते नहीं हटाया गया तो वो खराब हो सकती है. लेकिन कोई भी गांववाला अब अपनी जान को जोखिम में डालकर खेत तक नहीं जाना चाह रहा है.   
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com