
- संसद के मानसून सत्र के दूसरे हफ्ते में पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चर्चा शुरू होगी
- सरकार की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विपक्ष से कांग्रेस उपनेता गौरव गोगोई चर्चा का नेतृत्व करेंगे
- कांग्रेस ने सांसदों को सदन में मौजूद रहने का व्हिप जारी किया है और प्रियंका गांधी भी चर्चा में भाग लेंगी
पहले सप्ताह में कामकाज पूरी तरह होने के बाद संसद के मानसून सत्र का दूसरा हफ्ता बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है. सोमवार से पहलगाम आतंकी हमला और उसके जवाब में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चर्चा शुरू होगी. सरकार की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विपक्ष की तरफ से लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई चर्चा की शुरुआत करेंगे. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी भी चर्चा में भाग ले सकते हैं. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक नेता विपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को बोलेंगे. दोनों सदनों में सोलह–सोलह घंटे का समय निर्धारित किया गया है.
कांग्रेस की रणनीति –
कांग्रेस ने अगले तीन दिनों के लिए अपनी पार्टी के लोकसभा सांसदों के लिए व्हिप जारी कर निर्देश दिए हैं कि वे सदन में मौजूद रहें. कांग्रेस की ओर से सोमवार को प्रियंका गांधी भी चर्चा में हिस्सा लेंगी. पार्टी सूत्रों के मुताबिक चर्चा के दौरान कांग्रेस खुफिया तंत्र की नाकामी का मुद्दा उठाएगी, डोनाल्ड ट्रंप के बयानों को लेकर पीएम मोदी से जवाब माँगेगी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की याद दिलाएगी. हालांकि नजरें इस बात पर हैं कि क्या कांग्रेस शशि थरूर को बोलने का मौका देगी जिसकी संभावना बेहद कम है. थरूर ने बीते दिनों में ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ और सीजफायर को लेकर मोदी सरकार का बचाव किया है.
राज्यसभा का रण –
दूसरी तरफ राज्यसभा में "पहलगाम–सिंदूर" पर चर्चा मंगलवार से शुरू होगी. ऐसे में सोमवार को उच्च सदन में बिहार में चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाताओं के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के मुद्दे पर एक बार फिर विपक्ष का हंगामा देखने को मिल सकता है. सुबह दस बजे इंडिया गठबंधन के फ्लोर लीडर्स (संसदीय दलों के नेता) की बैठक होगी. इसके बाद एसआईआर के मुद्दे पर एक बार फिर विपक्ष के सांसद प्रदर्शन करेंगे. इस मुद्दे पर इंडिया गठबंधन के सांसद बीते हफ्ते मंगलवार से शुक्रवार तक रोजाना सदनों के अंदर और बाहर प्रदर्शन करते नजर आए हैं. कांग्रेस की युवा इकाई यूथ कांग्रेस ने भी सोमवार को एसआईआर के मुद्दे पर संसद के बाहर प्रदर्शन का ऐलान किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं