विज्ञापन

VIDEO : राजस्थान में बूथ के बाहर निर्दलीय प्रत्याशी ने मारा SDM को थप्पड़, जानें क्या है मामला

यह घटना समरवता मतदान केंद्र की बताई जा रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि नरेश मीना मतदान केंद्र में घुसते हैं और चुनाव प्रोटोकॉल की निगरानी के लिए ड्यूटी पर मौजूद एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार देते हैं.

VIDEO : राजस्थान में बूथ के बाहर निर्दलीय प्रत्याशी ने मारा SDM को थप्पड़, जानें क्या है मामला
जयपुर:

राजस्थान के एक मतदान केंद्र पर बुधवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक देवली-उनियारा निर्वाचन  क्षेत्र के एक निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीना ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया और इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. 

यह घटना समरवता मतदान केंद्र की बताई जा रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि नरेश मीना मतदान केंद्र में घुसते हैं और चुनाव प्रोटोकॉल की निगरानी के लिए ड्यूटी पर मौजूद एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार देते हैं. इसके बाद पुलिस उन्हें रोक लेती है. 

पूर्व कांग्रेस नेता नरेश मीना के निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़े जाने के कारण पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया था क्योंकि पार्टी ने देवली-उनियारा उपचुनाव के लिए उनकी जगह कस्तूर चंद मीना को उम्मीदवार बनाया था. भारत आदिवासी पार्टी द्वारा समर्थित मीना के स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने के निर्णय ने उपचुनावों में संभावित वोट विभाजन को लेकर चिंताएं पैदा कर दी हैं.

बता दें कि देवली-उनियारा सीट के लिए उपचुनाव की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि कांग्रेस नेता हरीश चंद्र मीना, जिन्होंने 2018 और 2023 में यह सीट जीती थी, ने आम चुनाव के बाद लोकसभा में सेवा करने के लिए इस सीट को खाली कर दिया था. 

राजस्थान में देवली-उनियारा समेत 7 विधानसभा सीटों पर आज सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया था. 1914 मतदान केंद्रों पर 9000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. इस चुनाव में कुल 69 उम्मीदवार मैदान में हैं और इसके नतीजे 23 नवंबर को आने की उम्मीद है. 

वर्तमान में 200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा में भाजपा के पास 114 सीटें हैं, जबकि कांग्रेस के पास 65 सीटें हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com