विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2023

स्वतंत्रता दिवस पर मणिपुर के इस जिले में "नकली बंदूक" और 'उरी' स्क्रीनिंग के साथ हुआ समारोह

ज़ोमी काउंसिल संचालन समिति के चिंखेनपाउ ने कहा, "इन समारोहों द्वारा, हमने दिखाया है कि हम मणिपुर सरकार से अलग हैं और हम खुद शासन कर सकते हैं."

स्वतंत्रता दिवस पर मणिपुर के इस जिले में "नकली बंदूक" और 'उरी' स्क्रीनिंग के साथ हुआ समारोह
इस घटना ने तनावपूर्ण माहौल के बीच मणिपुर में बड़े पैमाने पर विवाद को जन्म दिया है. (स्क्रीनग्रैब)
इम्फाल:

कुकी-ज़ो-चिन जनजातियों की सिविल सोसाइटी समूह मंगलवार को 77वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न के लिए मणिपुर सरकार के आह्वान में शामिल नहीं हुई और राज्य की राजधानी इंफाल से 65 किमी दूर कुकी-बहुमत चुराचांदपुर में अपना स्वयं का उत्सव आयोजित किया.

ज़ोमी काउंसिल संचालन समिति के चिंखेनपाउ ने कहा, "इन समारोहों द्वारा, हमने दिखाया है कि हम मणिपुर सरकार से अलग हैं और हम खुद शासन कर सकते हैं. हम शेष भारत को दिखाना चाहते हैं कि हम भारतीय संघ के तहत एक अलग इकाई बनना चाहेंगे." 

सामने आए कार्यक्रम के विजुअल में युवाओं को सैन्य युद्ध पोशाक में 'असॉल्ट राइफलें' थामे मार्च करते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने कुकी विद्रोही समूह ज़ोमी रिवोल्यूशनरी आर्मी (जेडआरए) के कंधे या छाती पर पट्टी बांधी, जिसके साथ मणिपुर सरकार ने पहाड़ी-बहुसंख्यकों के बीच हिंसा भड़कने से दो महीने पहले इस साल मार्च में ऑपरेशन निलंबन (एसओओ) समझौते को समाप्त कर दिया था. 

गौरतलब है कि कुकी और घाटी-बहुसंख्यक मैतेई लोगों के बीच अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मैतेई लोगों की मांग पर विवाद हो गया है. कुकी नागरिक समाज समूहों ने दावा किया कि मार्च में भाग लेने वाले युद्धक पोशाक वाले लोग "ग्राम रक्षा स्वयंसेवक" थे और बंदूकें असली नहीं थीं.

हालांकि, चुराचांदपुर घटना के प्रकाशिकी ने 'सशस्त्र' लोगों की भागीदारी का संकेत दिया, जिसने तीन महीने तक चले जातीय संघर्ष के बाद तनावपूर्ण माहौल के बीच मणिपुर में बड़े पैमाने पर विवाद को जन्म दिया है. आए दिन छिटपुट झगड़े की खबरें आती रहती हैं.

यह भी पढ़ें -
-- एनडीए गठबंधन में दोबारा शामिल होने पर चंद्रबाबू नायडू ने क्या कहा?
-- केंद्र सीमावर्ती गांवों में पर्यटन को बढ़ावा देगा : सूचना एवं प्रसारण मंत्री

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com