देश के 77वें स्‍वतंत्रता दिवस पर PM मोदी लाल किले पर फहराएंगे तिरंगा, जानिए पूरा कार्यक्रम 

देश के 77वें स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे. साथ ही पीएम मोदी लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे.

देश के 77वें स्‍वतंत्रता दिवस पर PM मोदी लाल किले पर फहराएंगे तिरंगा, जानिए पूरा कार्यक्रम 

पीएम मोदी (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली :

देश का 77वां स्‍वतंत्रता दिवस (Independence Day 2023) मंगलवार को देशभर में समारोहपूर्वक मनाया जाएगा. मुख्‍य कार्यक्रम लाल किले पर होगा, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) राजघाट पर बापू को श्रद्धांजलि देने के बाद लाल किला (Red Fort) पहुंचेंगे, जहां पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, रक्षा सचिव गिरधर अरमाने उनका स्वागत करेंगे. पीएम मोदी लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराने के बाद राष्‍ट्र के नाम संबोधन भी देंगे. 

पीएम मोदी के लाल किले पहुंचने पर जनरल ऑफ़िसर कमॉडिंग (दिल्ली एरिया) लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ पीएम मोदी को सलामी मंच तक लेकर जाएंगे, जहां कंबाइंड इंटर सर्विस और दिल्ली पुलिस का दस्ता उन्हें सलामी देगा. उसके बाद गार्ड ऑफ ऑनर दिया आएगा. इसके लिए थल सेना, वायु सेना और दिल्ली पुलिस के अधिकारी और जवान मौजूद रहेंगे. इस साल थलसेना कॉर्डिनेटिंग सर्विस है. गार्ड ऑफ ऑनर को मेजर विकास सांगवान कमांड करेंगे. 

गार्ड ऑफ ऑनर के निरीक्षण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर की ओर रवाना होंगे, जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यमंत्री अजय भट्ट, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान, थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार उनका स्वागत करेंगे. इसके बाद जनरल ऑफ़िसर कमॉडिंग (दिल्ली एरिया) प्रधानमंत्री को लाल किले की प्राचीर पर झंडा फहराने वाले मंच की ओर लेकर जाएंगे.

21 तोपों की दी जाएगी सलामी 
ध्वजारोहण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मेजर निकिता नायर और मेजर जैसमीन कौर मौजूद रहेंगी. ध्वजारोहण के वक्त तिरंगे को राष्ट्रीय सलामी दी जाएगी. इस दौरान आर्मी बैंड राष्ट्रगान की धुन बजाएंगे. साथ ही इस साल पूरी तरह स्वदेशी 105 एमएम गन से 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. गन स्ल्यूट 8711 फील्‍ड बैटरी (सेरेमोनियल) देगी. ध्वजारोहण के दौरान दो एडवांस्‍ड लाइट हैलिकॉप्टर मार्क 3 ध्रुव फूल बरसाएंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री देश के नाम संदेश देंगे. संबोधन के बाद ज्ञानपथ पर मौजूद 1100 एनसीसी कैडेट राष्ट्रगान गाएंगे. 

15 अगस्त को लाल किले का ये है कार्यक्रम : 

6.50  गार्ड ऑफ ऑनर फॉर्म्स अप

6.55 बजे रक्षा सचिव का आगमन

6.56 से 7 बजे तक तीनों सेना प्रमुख और सीडीएस का आगमन

7.08  रक्षा राज्य मंत्री का आगमन

7.11  रक्षा मंत्री का आगमन

7.18  रक्षा मंत्री लाहौर गेट पर प्रधानमंत्री को रिसीव करेंगे

7.30 प्रधानमंत्री को 21 तोप की सलामी दी जाएगी, पीएम तिरंगा फहराएंगे 

7.33 प्रधानमंत्री देश को संबोधित करेंगे

ये भी पढ़ें :

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

* Independence Day 2023: स्वतंत्रता प्राप्ति की 77वीं वर्षगांठ, घर-घर तिरंग अभियान, जानिए इस दिन का इतिहास और महत्व के बारे में
* स्वतंत्रता दिवस पर आतंकी हमले की साजिश को लेकर खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट
* स्कूल के Independence Day प्रोग्राम में परफॉर्म करने वाला है आपका बच्चा तो ऐसे बढ़ाएं उनका आत्मविश्वास