विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2019

अब एयरपोर्ट की तरह रेलवे स्टेशन भी होंगे सील, जानें- कितने समय पहले पहुंचना होगा अनिवार्य

अब एयरपोर्ट की तरह रेलवे स्टेशनों पर भी आपको सुरक्षा जांच और अन्य प्रक्रिया पूरी करने के लिए समय से पहले पहुंचना होगा और जिस तरह फ्लाइट के टेक ऑफ से कुछ समय पहले ही एंट्री बंद कर दी जाती है, ठीक उसी तरह ट्रेनों के प्रस्थान से कुछ समय पहले ही प्रवेश बंद कर दिया जाएगा.

अब एयरपोर्ट की तरह रेलवे स्टेशन भी होंगे सील, जानें- कितने समय पहले पहुंचना होगा अनिवार्य
अब ट्रेनों के प्रस्थान से कुछ समय पहले ही प्रवेश बंद कर दिया जाएगा.
नई दिल्ली:

अब एयरपोर्ट की तरह रेलवे स्टेशनों पर भी आपको सुरक्षा जांच और अन्य प्रक्रिया पूरी करने के लिए समय से पहले पहुंचना होगा और जिस तरह फ्लाइट के टेक ऑफ से कुछ समय पहले ही एंट्री बंद कर दी जाती है, ठीक उसी तरह ट्रेनों के प्रस्थान से कुछ समय पहले ही प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. दरअसल, रेलवे हवाईअड्डों की ही तरह स्टेशनों को भी सील करने  की योजना बना रहा है. इसके मुताबिक यात्रियों को सुरक्षा जांच की प्रक्रिया पूरी करने के लिए 15 से 20 मिनट पहले पहुंचना होगा. रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक अरुण कुमार ने बताया कि उच्च तकनीक वाली इस सुरक्षा योजना को इस महीने शुरू हो रहे कुंभ मेला के मद्देनजर इलाहाबाद में और कर्नाटक के हुबली रेलवे स्टेशन पर पहले से ही शुरू कर दिया गया है. साथ ही 202 रेलवे स्टेशनों पर योजना को लागू करने के लिए खाका तैयार कर लिया गया है.

खुदकुशी के लिये रेलवे ट्रैक पर लेट गया शख्स, CCTV में कैद हुई घटना

उन्होंने बताया, 'योजना रेलवे स्टेशनों को सील करने की है. यह मुख्यत: प्रवेश बिंदुओं की पहचान करने और कितनों को बंद रखा जा सकता है यह निर्धारित करने के संबंध में है. कुछ इलाके हैं जिन्हें स्थायी सीमा दीवारें बनाकर बंद कर दिया जाएगा, अन्य पर आरपीएफ कर्मियों की तैनाती होगी और उसके बाद बचे बिंदुओं पर बंद हो सकने वाले गेट होंगे. कुमार ने कहा, “प्रत्येक प्रवेश बिंदु पर आकस्मिक सुरक्षा जांच होगी. बहरहाल, हवाई्अड्डों के उलट यात्रियों को घंटों पहले आने की जरूरत नहीं होगी बल्कि प्रस्थान समय से केवल 15-20 मिनट पहले आना होगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सुरक्षा प्रक्रिया के चलते देरी न हो.” उन्होंने कहा कि सुरक्षा बढ़ेगी, सुरक्षाकर्मियों की संख्या नहीं. (इनपुट-भाषा से भी)

मानव तस्करी रोकने के लिए रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना 

VIDEO : भारी बारिश की वजह से ट्रैक पर भरा पानी​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
असम: अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस की गोलीबारी में दो लोगों की मौत
अब एयरपोर्ट की तरह रेलवे स्टेशन भी होंगे सील, जानें- कितने समय पहले पहुंचना होगा अनिवार्य
हरियााणा में बहन vs भाई की टक्कर, श्रुति या अनिरुद्ध, तोशाम किसे सौंपेगा बंसीलाल की चौधर?
Next Article
हरियााणा में बहन vs भाई की टक्कर, श्रुति या अनिरुद्ध, तोशाम किसे सौंपेगा बंसीलाल की चौधर?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com