विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2019

पोस्टरों में पीएम मोदी को महिषासुर के रूप में दिखाया गया, कांग्रेस ने बनाई दूरी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की यहां गांधी मैदान में होने वाली रैली से एक दिन पहले बिहार प्रदेश कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महिषासुर के रूप में दिखाने वाले एक पोस्टर से अपनी दूरी बना ली है.

पोस्टरों में पीएम मोदी को महिषासुर के रूप में दिखाया गया, कांग्रेस ने बनाई दूरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो.
पटना:

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की यहां गांधी मैदान में होने वाली रैली से एक दिन पहले बिहार प्रदेश कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महिषासुर के रूप में दिखाने वाले एक पोस्टर से अपनी दूरी बना ली है. ये पोस्टर कथित तौर पर कांग्रेस के समर्थकों ने लगाए थे. भाजपा ने इसे लेकर नाराजगी जाहिर की है. पोस्टर में राहुल को भगवान राम और प्रियंका गांधी वाड्रा को देवी दुर्गा के रूप में भी दिखाया है. एक स्थानीय निवासी ने यहां एक दीवानी(सिविल) अदालत में गांधी, प्रदेश कांग्रेस प्रमुख मदन मोहन झा और पार्टी के अन्य नेताओं के खिलाफ एक मामला दायर किया है. पार्टी के नेताओं को पोस्टर में हिंदू देवी-देवताओं के रूप में दिखा कर हिंदुओं की भावना को आहत करने का उन पर आरोप लगाया गया है.

वहीं, झा ने कहा, ‘‘ यह कांग्रेस का पोस्टर नहीं है. हम उन लोगों के कृत्यों के लिए दोषी नहीं ठहराए जा सकते जो खुद को हमारा समर्थक होने का दावा करते हैं लेकिन जो पार्टी के अनुशासन का पालन नहीं करते.'' पार्टी के एमएलसी प्रेम चंद्र मिश्रा ने कहा, ‘‘ हम यह पता लगाने की कोशिश करेंगे कि इस तरह का पोस्टर किसने लगाया है. अगर वह किसी भी तरह से पार्टी से जुड़ा पाया जाता है तो उसके खिलाफ कडी़ कार्रवाई की जाएगी.(इनपुट-भाषा)

वीडियो- पीएम नरेंद्र मोदी बोले, ममता बनर्जी ने बंगाल में 'ट्रिपल टैक्स' लगा दिया है 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com