
India Coronavirus Updates: भारत में सोमवार यानी नौ नवंबर को पिछले 24 घंटों में 45,903 नए COVID-19 के मामले (new covid-19 cases) दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही भारत में कोरोनावायरस के कुल मामले बढ़कर 85,53,657 हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में 490 मरीजों की मौत हुई है. अब तक कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 1,26,611 पर पहुंच गई है.
अगर कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 48,405 मरीज ठीक हुए हैं. फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 5,09,673 है. वहीं, कोरोना से अब तक कुल 79,17,373 मरीज ठीक हो चुके हैं. देश का रिकवरी रेट 92.6% चल रहा है, वहीं मृत्यु दर 1.5% पर है. रोज का पॉजिटिविटी रेट 5.5% पर बना हुआ है.
पिछले 24 घंटों में 8,35,401 कोरोना टेस्ट हुए हैं, वहीं देश में अब तक कुल 11,85,72,192 टेस्ट कराए जा चुके हैं.
अगर पिछले सात दिनों की बात करें तो दर्ज किए जाने वाले नए मामलों की संख्या कुछ ऐसे रही है.
9 नवंबर- 45,903
8 नवंबर- 45,674
7 नवंबर- 50,356
6 नवंबर- 47,638
5 नवंबर- 50,210
4 नवंबर- 46,253
3 नवंबर- 38,310
Video: रवीश कुमार का प्राइम टाइम: दिल्ली में कोरोना के मामले फिर तेजी से बढ़ने लगे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं