दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 900 के पार, पिछले 24 घंटे में हुई 2 की मौत

दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. अन्य देशों की तरह भारत भी इससे बुरी तरह प्रभावित है.

दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 900 के पार, पिछले 24 घंटे में हुई 2 की मौत

दिल्ली में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या पहुंची 900 के पार

खास बातें

  • दिल्ली में 900 से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित
  • पिछले 24 घंटे में 2 लोगों की हो चुकी है मौत
  • दिल्ली में अब तक 26 लोग हो चुके हैं ठीक
नई दिल्ली:

दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. अन्य देशों की तरह भारत भी इससे बुरी तरह प्रभावित है. देश में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब तक 6 हजार से अधिक लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. इधर राजधानी दिल्ली में भी कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है शुक्रवार को जारी आंकड़ो के तहत अब तक दिल्ली में कोरोना से 903 लोग संक्रमित हो चुके हैं. संक्रमित होने वालों में 584 मरकज से जुड़े लोग हैं. दिल्ली में अब तक इस रोग से 14 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में भी 2 लोगों की मौत हुई है. राहत की बात है कि दिल्ली में इलाज करवा कर 26 लोग ठीक भी हो चुके हैं.

गौरतलब है कि दिल्ली के निजामुद्दीन (Nizamuddin) इलाके में जांच के दौरान एक भिखारी भी कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus) पाया गया है. बता दें कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के बावजूद निजामुद्दीन मरकज (Nizamuddin Markaz) स्थित मुख्यालय में तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के 2,300 से ज्यादा सदस्यों के रहने की बात सामने आने के बाद देशभर में इनकी पहचान करने की कवायद शुरू की गयी थी. निजामुद्दीन मरकज में पिछले महीने हुए धार्मिक आयोजन में देश-विदेश से कम से कम 9,000 लोगों ने हिस्सा लिया था. बाद में कुछ लोगों के कोरोना संक्रमित होने की बात सामने आयी थी. जमात से निकल कर कुछ लोग देश के कई जगहों पर गए थे जिससे कई नए जगहों पर भी संक्रमण  फैल गया था. 

बता दें कि दिल्ली के मूलचंद अस्पताल की एक नर्स को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया. लाजपत नगर का एक शख्स इस अस्पताल में 31 मार्च से 2 अप्रैल तक किडनी से जुड़ी बीमारी के चलते यहां रहा. उसका डायलिसिस हुआ था ,नर्स उसकी देखभाल में थी. ये शख्स कोरोनो पॉजिटिव निकला और दोनों ने एक प्राइवेट लैब में टेस्ट कराया. हालांकि अब दोनों के परिवारों को क़वारन्टीन कर दिया गया है. दोनों को अस्पताल भेजा जा चुका है. मूलचंद अस्पताल से इनके संपर्क में आये लोगों की लिस्ट मांगी गई है.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

VIDEO: दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी पर लॉकडाउन का असर

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत