अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी से कथित रूप से अपमानजनक सोशल मीडिया पोस्टों को हटाने के लिए कहा गया है, जिनमें दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं. AAP ने आरोप लगाया था कि मौजूदा LG के खादी ग्रामोद्योग का मुखिया रहते हुए 1,400 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ था. इस पर उपराज्यपाल ने आपत्ति जताते हुए कहा था कि यह आम आदमी पार्टी द्वारा गढ़ी गई झूठी कहानी है.
दिल्ली हाईकोर्ट ने अंतरिम आदेश में AAP विधायकों को उपराज्यपाल के खिलाफ इस मामले में आइंदा कोई टिप्पणी प्रकाशित करने से भी रोका है, जबकि मुकदमे की सुनवाई चल रही है. LG ने दिल्ली हाईकोर्ट में AAP नेताओं को उन पर और उनके परिवार पर 'झूठे' आरोप लगाने से रोकने का आग्रह किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं