छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में सत्ता के नशे में चूर कांग्रेस के युवा नेता ने टोल प्लाजा में मारपीट की. टोलकर्मियों का कसूर सिर्फ इतना था कि नेताजी के काफिले के लिये टोल के बैरियर खुलने में देरी हो गई. मामला बस्तर थानाक्षेत्र के बढ़ईगुड़ा टोल प्लाजा का है, मारपीट की ये पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. यूथ कांग्रेस से जुड़े इस नेता का नाम सौरभ आचार्य बताया जा रहा है जो कोंडागांव का रहने वाला है. मारपीट की घटना के वक़्त सौरभ आचार्य के साथ फॉलो वाहन और गनमैन भी मौजूद थे.
नेताजी @IYC से जुड़े बताए जाते हैं, @INCChhattisgarh में बस्तर का मामला, टोल खुलने में देरी से नाराज़ नेताजी टोलकर्मियों पर बरस पड़े @bhupeshbaghel @drramansingh @BJP4CGState @AunindyoC @CPism @shailendranrb @ajaiksaran @ndtvindia #DelhiPolice #DelhiBurning #DelhiViolence pic.twitter.com/gXaiHEk5Ws
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) February 24, 2020
इस मामले में टोल प्लाजा के कर्मचारी जब बस्तर थाने पहुंचे तो सीसीटीवी की तस्वीरें मिलने के बावजूद उनका आरोप है कि पुलिस आरोपी को नामजद करने के बजाए अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज करने की बात कह रही है. जगदलपुर से लेकर रायपुर तक 300 किमी की सड़क में पहला टोल घाटलोहंगा, दूसरा मसोरा और तीसरा टोल प्लाजा जगतरा में बनाया गया है.
(जगदलपुर से विकास के इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं