विज्ञापन
This Article is From May 22, 2015

बिहार : अंतरजातीय विवाह करने पर दबंगों ने मांगी 50,000 रुपये की रंगदारी

बिहार : अंतरजातीय विवाह करने पर दबंगों ने मांगी 50,000 रुपये की रंगदारी
बिहार का शादीशुदा जोड़ा जिन पर लगाया गया है 50,000 रुपये का कर
कटिहार: बिहार में अबतक आपने रंगदारी (जबरदस्ती पैसे वसूलने) के विभिन्न तरह के मामले सुनते रहे हैं। परंतु बिहार के कटिहार जिले के अरिहाना पंचायत अंतर्गत गोगरा गांव में एक अंतरजातीय विवाह करने वाले से दबंगों ने 50,000 रुपये रंगदारी मांगी है।

रंगदारी की राशि नहीं देने पर गांव में नहीं रहने की चेतावनी भी दी गई है। अरिहाना पंचायत के मुखिया महेन्द्र रविदास ने बताया कि गोगरा गांव निवासी और होटल में काम करने वाले छोटू कुमार यादव ने पास के गांव रोहिया की रहने वाली और धानुक जाति की लड़की सोनी से गत नवंबर में विवाह किया था।

विवाह के बाद दोनों के परिजनों ने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया था, परंतु गांव के कुछ दबंगों को यह विवाह रास नहीं आया। दबंगों ने अंतरजातीय विवाह करने के आरोप में दंपति पर 50 हजार रुपये जुर्माना लगा दिया। छोटू का आरोप है कि दबंगों ने जीना मुहाल कर दिया है। रुपये की मांग को लेकर कई बार उनके परिजनों से मारपीट भी की गई है।

सालमारी सहायक थाने के प्रभारी चंद्रिका प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि छोटू यादव के पिता पूरन यादव के बयान के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जिसमें गांव के ही दिनेश यादव सहित चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है।

पूरन का कहना है कि दबंगों के डर के कारण पुत्र और पुत्रवधू घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। कटिहार के पुलिस अधीक्षक छत्रनिल सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद से ही सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, रंगदारी, विवाह के दौरान रंगदारी, कटिहार, Bihar, Inter Caste Marriage In Bihar, Couple To Pay Tax, Bihar Panchayat To Couple
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com