विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2020

बिहार: ट्रक ने दो ऑटोरिक्शा को टक्कर मारी, 7 लोगों की मौत, 12 घायल

टक्‍कर इतनी जबर्दस्‍त थी कि ऑटोरिक्‍शे के परखच्‍चे उड़ गए. हादसा होते ही लोगों की चीख-पुकार मच गई. दुर्घटना में सात लोगों को जान गंवानी पड़ी जबकि 12 घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्‍पताल में दाखिल कराया गया गया है.

बिहार: ट्रक ने दो ऑटोरिक्शा को टक्कर मारी, 7 लोगों की मौत, 12 घायल
सोमवार सुबह हुई सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई
पटना:

बिहार (Bihar) के गया जिले में सोमवार सुबह हुई सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गए जबकि 12 घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, गया के आमस में विशुनपुर के पास सोमवार सुबह एक ट्रक ने दो ऑटोरिक्शा को टक्कर (Truck hit two Autorickshaw) मार दी. टक्‍कर इतनी जबर्दस्‍त थी कि ऑटोरिक्‍शे के परखच्‍चे उड़ गए. हादसा होते ही लोगों की चीख-पुकार मच गई. दुर्घटना में सात लोगों को जान गंवानी पड़ी जबकि 12 घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्‍पताल में दाखिल कराया गया गया है. घटना में घायल कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई गई है.

प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के वक्‍त ट्रक काफी तेज गति में था. पुलिस ने हादसा स्‍थल पर पहुंचकर लोगों की मदद से घायलों को अस्‍पताल तक पहुंचाया. ऑटो में बैठे लोग एक समारोह में भाग लेकर वापस लौट रहे थे.

VIDEO: घर लौट रहे 6 प्रवासी मजदूरों को UP रोडवेज की बस ने कुचला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: