विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2023

बिहार बीजेपी की महत्वपूर्ण बैठक आज दिल्ली में, NDA में 'पुराने साथियों' की वापसी पर होगी चर्चा

23 जून की पटना में विपक्षी दलों की बैठक से पहले, बीजेपी की ये महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. बैठक में चिराग पासवान, जीतनराम मांझी, मुकेश साहनी, उपेंद्र कुशवाहा आदि की एनडीए में वापसी पर चर्चा होगी.

नई दिल्‍ली:

बिहार भारतीय जनता पार्टी (BJP) की महत्वपूर्ण बैठक आज दिल्ली में होने जा रही है. ये बैठक केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के घर पर होगी. बिहार बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता इसमें हिस्सा लेंगे. 23 जून की पटना में विपक्षी दलों की बैठक से पहले ये महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है.

बैठक में चिराग पासवान, जीतनराम मांझी, मुकेश साहनी, उपेंद्र कुशवाहा आदि की एनडीए में वापसी पर चर्चा होगी. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर ये बैठक काफी मायने रखती है. बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी. 

दिल्‍ली में होने जा रही इस बैठक से पहले बिहार के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) पर उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा स्थापित पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) पर विलय के लिए ‘दबाव' बनाने का आरोप लगाते हुए राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया. ऐसे में देखा जाए, तो बिहार में बिहार में राजनीतिक उथल-पुथल तेज हो गई है. 

ये भी पढ़ें :- 
US संसद को दूसरी बार संबोधित करेंगे PM मोदी, ऐसा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री
बिहार में सनकी पिता ने 3 बेटियों और पत्नी का किया कत्‍ल, फिर खुद भी लगा ली फांसी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com