विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2022

दिल्लीवासियों को उमस से कब मिल सकती है राहत? जानें- बारिश के आसार पर क्या बोला IMD?

आईएमडी ने बताया, न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

दिल्लीवासियों को उमस से कब मिल सकती है राहत? जानें- बारिश के आसार पर क्या बोला IMD?
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

दिल्लीवासियों को उमस भरे मौसम से कुछ राहत मिल सकती है क्योंकि शहर में शनिवार को हल्की बारिश होने की संभावना है. यह जानकारी यहां मौसम विभाग ने दी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के बुलेटिन में कहा गया है कि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. इसके अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 82 प्रतिशत दर्ज की गई.

‘सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च' (सफर) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह करीब नौ बजे 'मध्यम' (104) श्रेणी में दर्ज किया गया.

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 को 'मध्यम', 201 और 300 को 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 को 'गंभीर' माना जाता है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: