विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2015

बिहार की हार पर वरिष्‍ठ नेताओं के साझा बयान में मैं शामिल नहीं : पूर्व बीजेपी नेता गोविंदाचार्य

बिहार की हार पर वरिष्‍ठ नेताओं के साझा बयान में मैं शामिल नहीं : पूर्व बीजेपी नेता गोविंदाचार्य
फाइल फोटो....
नई दिल्‍ली: पूर्व बीजेपी नेता गोविंदाचार्य ने इस दावे से इनकार किया है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की ओर से जारी किए गए साझा बयान में वो भी शामिल थे।

NDTV से बात करते हुए गोविंदाचार्य ने कहा कि वो दिवाली की शुभकामनाएं देने के लिए मुरली मनोहर जोशी के घर पर गए थे और उन्हें कतई किसी ऐसे साझा बयान की जानकारी नहीं थी। हालांकि उन्होंने माना कि बीजेपी के अंदर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है और पार्टी के नेताओं के बीच संवाद को लेकर एक दूरी बन रही है, जिसे जल्द से जल्द कम किया जाना चाहिए।

एनडीटीवी के इस सवाल पर कि क्‍या क्या आप पार्टी के सीनियर नेताओं के इस कदम को सही मानते हैं। साझा बयान की जगह वो पार्टी के आला नेताओं को भी लिख सकते थे? के जवाब में गोविंदाचार्य ने कहा कि ये इस बात का भी संकेत है कि पार्टी के भीतर संवाद की कितनी कमी है। मेरा सुझाव तो बस ये है कि इस खाई को जल्द से जल्द साथ बैठकर कम कर लिया जाए। उन्होंने भी ऐसा जान-बूझ कर नहीं किया होगा। उन्होने भी कई सालों तक पार्टी के लिए काम किया है, पार्टी को खड़ा किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गोविंदाचार्य, बीजेपी, बिहार चुनाव परिणाम, बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता, मुरली मनोहर जोशी, Govindacharya, BJP, Bihar Election Results 2015, BJP Vetern Leaders, Murli Manohar Joshi