इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ प्लानिंग मैनेजमेंट (IIPM) के डायरेक्टर अरिंदम चौधरी (Arindam Chaudhuri) को सर्विस टैक्स चोरी मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. यह गिरफ्तारी यूजीसी (UGC) की शिकायत पर हुई है. बताया जा रहा है कि यह गिरफ्तारी सेंट्रल जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने की है. बता दें कि अरिंदम को इससे पहले भी मार्च में गिरफ्तार किया गया था.
यूजीसी ने सेंट्रल जीएसटी के पास आईआईपीएम और अरिंदम पर सर्विस टैक्स चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी की घटना को अंजाम दिया गया है. जीएसटी के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चौधरी पर बैलेंसशीट में हेराफेरी का आरोप है.
मध्यप्रदेश: 17 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी करने के मामले में सीमेंट फर्म निदेशक गिरफ्तार
अरिंदम को गिरफ्तार करने के बाद सीजीएसटी की टीम ने दिल्ली की एक अदालत में उसे पेश किया, जिसके बाद कोर्ट ने अरिंदम को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
टैक्स चोरी करने के आरोप में EC अशोक लवासा की पत्नी को आयकर विभाग ने थमाया नोटिस
बता दें कि जिस कंपनी में हेराफेरी की बात कही जा रही है, उस कंपनी का 90% शेयर अरिंदम के पास ही है. इसी साल मार्च में जब अरिंदम चौधरी को गिरफ्तार किया गया था उस वक्त उनपर जाली सर्टिफिकेट जमा करने के आरोप लगे थे.
आयकर विभाग ने किया दावा, केजरीवाल सरकार के मंत्री ने की 120 करोड़ रुपये की कर चोरी
पुलिस ने उन्हें मेडिकल डिग्री का जाली सर्टिफिकेट अवैध रूप से जमा के आरोप में पकड़ा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं