
दूसरी सूची में 5.56 लाख लोगों का नाम शामिल है. (प्रतीकात्मक फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आयकर विभाग ने आय से अधिक नोट जमा करवाने वालों की दूसरी लिस्ट जारी की
विभाग की वेबसाइट पर पैन नंबर डालकर चेक कर पाएंगे अपना नाम
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने यह जानकारी दी है
दूसरी सूची में शामिल लोगों को एसएमएस और ईमेल पर इसलिए सूचना भेजी जाएगी ताकि वह पक्ष ऑनलाइन रख सकें. इसके लिए उन्हें आयकर विभाग के दफ्तर में आने या किसी अधिकारी से मिलने की कोई जरूरत नहीं है. विभाग ने इसके अलावा 1 लाख ऐसे लोगों की सूची भी तैयार की है जिनका नाम पहले चरण में था और उन्होंने अपने सभी बैंक खातों का खुलासा आयकर विभाग के समक्ष नहीं किया है. आयकर विभाग पहले ही कह चुका है कि नोटबंदी के बाद से अब तक 23 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा अघोषित आय का पता चला है. वहीं नोटबंदी के बाद से लेकर अब तक करदाताओं की संख्या 91 लाख बढ़ी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं