विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2021

व्हाट्सएप की प्राइवेसी पॉलिसी स्वीकार नहीं करना चाहते तो दूसरे विकल्प खुले : दिल्ली हाईकोर्ट

दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा, ‘‘व्हाट्सएप एक निजी ऐप है.  इसे स्वीकार करना या नहीं करना स्वैच्छिक है, आप सहमत नहीं है तो किसी और ऐप का इस्तेमाल कीजिए.’’ यदि मोबाइल ऐप की नियम-शर्तें पढ़ी जाएं तो अधिकतर ऐप के बारे में जानकर हैरानी होगी.

व्हाट्सएप की प्राइवेसी पॉलिसी स्वीकार नहीं करना चाहते तो दूसरे विकल्प खुले : दिल्ली हाईकोर्ट
WhatsApp New Policy: दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले को 25 जनवरी को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया
नई दिल्ली:

व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी ( WhatsApp New Privacy Policy) को लेकर उठे विवाद के बीच दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने कहा है कि सोशल मीडिया कंपनी की नई निजता नीति को स्वीकार करना यूजर्स की इच्छा पर निर्भर है. अगर कोई इसकी शर्तों और नियमों से सहमत नहीं है, तो वह इसका इस्तेमाल बंद करने का विकल्प चुन सकता है. पेशे से वकील एक याचिकाकर्ता ने व्हाइट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को चुनौती दी थी, जो फरवरी में लागू होने वाली थी, हालांकि अब इसे मई तक के लिए टाल दिया गया है.

यह भी पढ़ें- बैकफुट पर WhatsApp, विवाद के बाद रोका प्राइवेसी अपडेट का प्लान

जस्टिस संजीव सचदेवा ने कहा, ‘‘यह एक निजी ऐप है.  इसे स्वीकार करना या नहीं करना स्वैच्छिक है, आप सहमत नहीं है तो किसी और ऐप का इस्तेमाल कीजिए.'' हाईकोर्ट ने कहा कि यदि मोबाइल ऐप की शर्तें एवं नियम पढ़ी जाएं, तो अधिकतर ऐप के बारे में यह जानकर हैरानी होगी कि आप किन बातों पर सहमति जता रहे हैं. कोर्ट ने कहा कि यहां तक कि 'गूगल मैप्स' भी आपके सभी डेटा (Social Media) को एकत्र करता है. इस मामले पर चर्चा की आवश्यकता है, इसलिए इस मामले को 25 जनवरी को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाता है.

केंद्र सरकार ने भी इस पर सहमति जताई. व्हाट्सएप और फेसबुक (Facebook) की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल और मुकुल रोहतगी ने कोर्ट से कहा कि यह याचिका सुनवाई योग्य नहीं है और इसमें उठाए गए कई मुद्दों का कोई आधार ही नहीं है. परिवार के सदस्यों एवं मित्रों के बीच निजी बातचीत कूट (गोपनीय) रहेगी. उसे व्हाट्सएप एकत्र नहीं कर सकता और नई नीति में भी यह स्थिति कायम रहेगी. वकीलों ने कहा कि नीति में बदलाव से व्हाट्सएप पर कारोबारी बातचीत ही प्रभावित होगी. याचिका में कहा गया है कि नई प्राइवेसी पॉलिसी संविधान के तहत निजता के अधिकारों का हनन करती है.

व्हाट्सएप की प्राइवेसी पॉलिसी यूजर्स की ऑनलाइन गतिविधियों पर पूरी पहुंच की अनुमति देती है. इसमें सरकार की कोई निगरानी नहीं है. नई नीति के तहत यूजर्स या तो इसे स्वीकार करता है या एप से बाहर हो जाता है, लेकिन वे अपने डेटा को फेसबुक के स्वामित्व वाले दूसरे मंच या किसी अन्य ऐप के साथ साझा नहीं करने का विकल्प नहीं चुन सकते हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com