उद्धव ठाकरे की फाइल फोटो
मुंबई:
शिव सेना ने मंगलवार को कहा कि भारत में रहने वाले मुसलमान यदि विशेष सुविधाएं चाहते हैं तो उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए।
शिव सेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में कहा, 'यदि वे (मुस्लिम) इस देश से कुछ चाहते हैं, तो पहले भारत को अपनी मातृभूमि स्वीकार करें और 'वंदे मातरम' बोलें।'
'सामना' में प्रकाशित लेख एक मार्च को ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के नागपुर में दिए गए भाषण के बाद आया, जहां उन्होंने महाराष्ट्र में मराठी समुदाय की तर्ज पर मुस्लिम समुदाय के लिए भी आरक्षण की मांग की थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं