ICMR ने चीन में की गई स्टडी का दिया हवाला, कहा- 'हजार साल में एक बार चमगादड़ से इंसानों में फैलता है कोरोना'

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बुधवार को बताया कि चीन में की गई एक रिसर्च स्टडी में यह पाया गया है कि COVID-19 महामारी की जड़ कोरोनावायरस चमगादड़ में पाए जाने वाले वायरस के वैरिएंट का ही एक बदला हुआ रूप है.

ICMR ने चीन में की गई स्टडी का दिया हवाला, कहा- 'हजार साल में एक बार चमगादड़ से इंसानों में फैलता है कोरोना'

आईसीएमआर ने कहा कि चीन में की गई स्टडी बताती है कि चमगादड़ से इंसानों में कोरोना फैलता है.

नई दिल्ली:

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बुधवार को बताया कि चीन में की गई एक रिसर्च स्टडी में यह पाया गया है कि
COVID-19 महामारी की जड़ कोरोनावायरस चमगादड़ में पाए जाने वाले वायरस के वैरिएंट का ही एक बदला हुआ रूप है.    आईसीएमआर ने कहा कि स्टडी बताती है कि यह जानलेवा वायरस सीधा चमगादड़ से लोगों को संक्रमित करता है या फिर पैंगोलिंस के जरिए इंसानों को होता है.

आईसीएमआर के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. रमन आर गंगाखेडकर ने कहा कि चीन में की गई रिसर्च में पाया गया कि कोरोनावायरस पहले चमगादड़ के भीतर विकसित हुआ और उसके बाद इसने इंसानों को संक्रमित किया. उन्होंने कहा कि यह भी संभव है कि पहले यह चमगादड़ से पैंगोलिन में गया हो और फिर इंसानों में पैंगोलिन के जरिए संक्रमित हुआ हो.

उन्होंने कहा कि चमगादड़ों से इंसानों में कोरोनावायरस फैलने की घटना एक हजार सालों में एक बार होती है. हालांकि यह वायरस किसी और जंतु के जरिए हो ऐसा कम ही होता है.दुनियाभर में विशेषज्ञ इस बात पर बंटे हैं कि कोरोनावायर आखिर इंसानों तक कैसे संक्रमित हुआ. 

कई वैज्ञानिकों ने इस बात को नकार दिया है कि यह वायरस  2019 के आखिर में चीन में पैंगोलिन बेचे जाने वाले एक पशु बाजार से फैला है. दुनिया भर में 20 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हैं. भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 11,933 है.

आईसीएमआर ने कहा कि उन्होंने भारत में ऐसे किसी मामले के बारे में नहीं सुना है जब ऐसा कोई वायरस चमगादड़ से फैला हो. डॉ गंगाखेडकर ने बताया "उस समय जब निपाह वायरस हुआ था, हमने भारतीय जानवरों पर एक जांच शुरू की, जिसमें जांच की गई कि क्या सभी जानवर इस तरह के वायरस को फैला सकते हैं". "हमने पाया कि चमगादड़ दो प्रकार के होते हैं, और उनमें जो कोरोनोवायरस मिला था वह मनुष्यों को प्रभावित करने में सक्षम नहीं था."

दुनिया में

67,69,14,137मामले
62,55,69,487सक्रिय
4,44,61,565ठीक हुए
68,83,085मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. July 17, 2023 10:18 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,14,137 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,83,085 की मौत हो चुकी है. 62,55,69,487 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,61,565 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,49,94,921 43मामले
1,441 9सक्रिय
4,44,61,565 34ठीक हुए
5,31,915 0मौत
भारत में, 4,49,94,921 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,31,915 मौत शामिल हैं. July 14, 2023 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 1,441 है और 4,44,61,565 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत
सरकार ने कहा लॉकडाउन में मनरेगा से जुड़े कामों के लिए मिलेगी छूट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com