विज्ञापन
Story ProgressBack

टीम इंडिया की विजय परेड: रोड शो के मद्देनजर मुंबई पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

विश्व कप ट्रॉफी परेड के लिए मुंबई पुलिस ने 5-6 स्थानों पर यातायात परिवर्तन और पार्किंग व्यवस्था शामिल है. विधान भवन में तैयारियां तेज कर दी गई हैं. जनता को वानखेड़े स्टेडियम और मरीन ड्राइव में समारोहों के दौरान वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने और पुलिस निर्देशों का पालन करने की सलाह दी जाती है.

Read Time: 3 mins
टीम इंडिया की विजय परेड: रोड शो के मद्देनजर मुंबई पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टी20 विश्व कप विजेता भारतीय टीम की घर वापसी में महज कुछ ही घंटे बचे हैं. पिछले तीन दिनों से बेरिल तूफान के कारण बारबाडोस में फंसे रहने के बाद आखिरकार टीम इंडिया दिल्ली के लिए रवाना हो गई है. भारतीय टीम के गुरुवार को सुबह छह बजकर 20 मिनट पर नयी दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है. वहीं, भारतीय टीम शाम चार बजे मुंबई पहुंचेगी. जहां वे मुंबई में खुली बस में दो घंटे की परेड शुरू करेंगे. मुंबई पुलिस ने इस रोड शो को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.

विश्व कप ट्रॉफी परेड के लिए मुंबई पुलिस ने 5-6 स्थानों पर यातायात परिवर्तन और पार्किंग व्यवस्था शामिल है. विधान भवन में तैयारियां तेज कर दी गई हैं. जनता को वानखेड़े स्टेडियम और मरीन ड्राइव में समारोहों के दौरान वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने और पुलिस निर्देशों का पालन करने की सलाह दी जाती है.

मुंबई पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है तटीय सड़कों की दोनों सीमाएं यातायात के लिए खुली रहेंगी. कोस्टल रोड से पहले और बाद के यातायात को प्रिंसेस स्ट्रीट ब्रिज या फिर मेघदूत ब्रिज से डायवर्ट किया जाएगा.

ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार उत्तर की ओर जाने के लिए चर्चगेट, एमके रोड, मेट्रो जंक्शन से प्रिंसेस स्ट्रीट फ्लाईओवर होते हुए वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी गई है. साथ ही वानखेड़े स्टेडियम की ओ जाने वाले यातायात में भी भीड़भाड़ होने की संभावना है.

नई दिल्ली पहुंचने पर भारतीय टीम सुबह करीब 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगी. प्रधानमंत्री से मुलाकात के तुरंत बाद टीम मुंबई के लिए रवाना होगी.

एक सूत्र ने आईएएनएस से पुष्टि की है कि मुंबई में, "बीसीसीआई ने एक ओपन-टॉप बस यात्रा की व्यवस्था की है जिसके बाद वानखेड़े स्टेडियम में एक समारोह होगा. बस में खिलाड़ियों की परेड मरीन ड्राइव के आसपास होने की उम्मीद है और इसके शाम 4 बजे के आसपास शुरू होने की संभावना है.''

ये भी पढ़ें:- 
IND vs PAK: पाकिस्तान दौरे पर जाएगी टीम इंडिया! पाक के खिलाफ मुकाबले को लेकर सामने आई ये तारीख

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
3 सदस्यों की टीम हाथरस हादसे की करेगी जांच, जानिए कौन-कौन हैं सदस्य
टीम इंडिया की विजय परेड: रोड शो के मद्देनजर मुंबई पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
लाखों किलोमीटर तक आग की लपटें...  सूरज के रौद्र रूप से जब कांप जाता है ब्रह्मांड
Next Article
लाखों किलोमीटर तक आग की लपटें... सूरज के रौद्र रूप से जब कांप जाता है ब्रह्मांड
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;