विज्ञापन
This Article is From May 29, 2023

पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, भिंड में IAF के अपाचे चॉपर की प्रिकॉशनरी लैंडिंग

इंडियन एयरफोर्स के अटैक हेलीकॉप्टर अपाचे में मामूली तकनीकी खराबी आ गई थी. इस वजह से अपाचे की प्रिकॉशनरी लैंडिंग हुई.

पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, भिंड में IAF के अपाचे चॉपर की प्रिकॉशनरी लैंडिंग
अटैक हेलीकॉप्टर अपाचे

मध्य प्रदेश के भिंड में इंडियन एयरफोर्स के अपाचे हेलिकॉप्टर की लैंडिंग कराई गई. जानकारी के मुताबिक भिंड में एयरफोर्स के अत्याधुनिक हेलीकॉप्टर अपाचे की प्रिकॉशनरी लैंडिंग हुई. यह सुबह 8:45 बजे की घटना है. अपाचे हेलीकॉप्टर में मामूली तकनीकी खराबी आ गई थी. इस वजह से प्रिकॉशनरी लैंडिंग हुई. हालांकि इस खराबी को दूर कर हेलीकॉप्टर अपने गंतव्य की ओर रवाना हुआ. राहत की बात ये है कि कहीं कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ.

इंडियन एयरफोर्स के AH 64E अपाचे हेलीकॉप्टर में उड़ते समय विमान में तकनीकी खराबी आई थी. लेकिन पायलट के सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. पुलिस प्रशासन आनन-फानन में मौके पर पहुंचा. जिसके बाद फौरन एयरफोर्स के विमान को सुरक्षा घेरे में लिया गया. विमान को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी आई. जखमौली गांव के ग्या सिंह भदौरिया के खेत मे हुई अपाचे की इमरजेंसी लैंडिंग हुई.

ये भी पढ़ें : 2000 के नोट बदलने के लिए पहचान पत्र दिखाने की मांग वाली याचिका दिल्ली हाइकोर्ट ने की खारिज

ये भी पढ़ें : ISRO की बड़ी कामयाबी : GSLV रॉकेट की मदद से NAVIC सैटेलाइट लॉन्च

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com