विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2023

"काश! मैं कुछ कर पाती" : सतीश कौशिक की भतीजी

सबसे पहले अभिनेता अनुपम खेर ने सतीश कौशिक के निधन की जानकारी दी. खेर ने बताया कि कौशिक दिल्ली में अपने एक दोस्त के घर पर थे, जब उन्होंने बेचैनी होने की शिकायत की.

"काश! मैं कुछ कर पाती" : सतीश कौशिक की भतीजी
सतीश कौशिक के निधन पर उनकी भतीजी अनीता शर्मा बेहद भावुक नजर आईं.
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता सतीश कौशिक के निधन से उनके चाहने वाले सभी लोग निराश हैं. सतीश कौशिक की भतीजी अनीता शर्मा ने कहा कि काश! मैं उनमें प्राण फूंकने के लिए कुछ कर पाती. वह अभी जवान थे. उनकी एक बड़ी बहन और एक भाई हैं. वे कैसे जीवित रहेंगे? उन्होंने असल जिंदगी में लोगों के दिलों में अपने लिए जगह बनाई. अच्छे लोगों को भगवान जल्दी छीन लेते हैं.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अभिनेता, निर्देशक व लेखक सतीश कौशिक की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट किया, "भारतीय सिनेमा, कलात्मक कृतियों और प्रदर्शनों में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. उनके शोक संतप्त परिवार और अनुयायियों के प्रति मेरी संवेदना, ओम शांति."

मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सतीश कौशिक ने अपने बेहतरीन अभिनय से पूरे हिंदी फिल्म जगत पर एक गहरी छाप छोड़ी थी, एक अलग पहचान बनाई थी. वो पिछले साल नवंबर में भोपाल आए थे और उस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश की बहुत तारीफ की थी. मैं उनके चरणों में श्रद्धा के सुमन अर्पित करता हूं.

आपको बता दें कि सबसे पहले अभिनेता अनुपम खेर ने सतीश कौशिक के निधन की जानकारी दी. खेर ने बताया कि कौशिक दिल्ली में अपने एक दोस्त के घर पर थे, जब उन्होंने बेचैनी होने की शिकायत की. खेर ने कहा, ‘‘बेचैनी महसूस होने के बाद कौशिक ने चालक से उन्हें अस्पताल ले जाने को कहा. देर रात करीब एक बजे उन्हें (अस्पताल जाते समय) रास्ते में ही दिल का दौरा पड़ा.''

यह भी पढ़ें-
बॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक का निधन
दिल्ली : वसंत विहार के मलाई मंदिर के पास तेज रफ्तार 'थार' ने 7 लोगों को कुचला, 2 की मौत
AIADMK-BJP गठबंधन अपने आखिरी पड़ाव पर? ईपीएस पर "धर्म" के उल्लंघन का आरोप

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com