विज्ञापन

"मेरे प्राण भी चले जाएं तो गम मत करना": सरेंडर से पहले केजरीवाल की भावुक अपील

दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा कि चिकित्सकों ने उन्हें कई टेस्ट कराने की सलाह दी है और उन्हें लगता है कि यह किसी बीमारी का संकेत हो सकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह रविवार अपराह्न करीब तीन बजे अपने आवास से निकलकर तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण करेंगे.

''वे मुझे और परेशान करने की कोशिश करेंगे लेकिन मैं झुकूंगा नहीं'': दिल्ली सीएम केजरीवाल

नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि वह दो जून को आत्मसमर्पण करेंगे और अगर जेल में उन्हें प्रताड़ित किया गया तब भी वह झुकेंगे नहीं. इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि यदि मेरे प्राण भी चले जाएं... तो गम मत करना.  आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक को उच्चतम न्यायालय ने लोकसभा चुनावों में प्रचार के लिए एक जून तक अंतरिम जमानत प्रदान की थी. जेल से रिहा होने के बाद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली और महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार किया था. मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं को डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा, ''मुझे दो जून को आत्मसमर्पण करना है और मुझे नहीं पता कि इस बार मैं कितने दिन जेल में रहूंगा. मैं इस देश को तानाशाही से बचाने के लिए जेल जा रहा हूं और मुझे इस पर गर्व है.''

Latest and Breaking News on NDTV

"गिरफ्तारी के बाद मेरा वजन कम हुआ"

केजरीवाल ने कहा, ''उन्होंने मुझे (मनोबल) तोड़ने की कोशिश की. जब मैं जेल में था तब मेरी दवाई रोक दी गई. गिरफ्तार किये जाने के बाद मेरा वजन छह किलोग्राम कम हो गया. जब मुझे गिरफ्तार किया गया तो मेरा वजन 70 किलोग्राम था. जेल से बाहर आने के बाद भी मेरा वजन नहीं बढ़ा.''

"मैं झुकूंगा नहीं"

उन्होंने कहा कि चिकित्सकों ने उन्हें कई टेस्ट कराने की सलाह दी है और उन्हें लगता है कि यह किसी बीमारी का संकेत हो सकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह रविवार अपराह्न करीब तीन बजे अपने आवास से निकलकर तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण करेंगे. केजरीवाल ने कहा, ''वे मुझे और परेशान करने की कोशिश करेंगे लेकिन मैं झुकूंगा नहीं. जेल वापस जाने के बाद मुझे आपकी (लोगों की) चिंता होगी. मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि आपकी सेवाएं बंद नहीं होंगी. मैं जल्द ही अपनी माताओं और बहनों को एक हजार रुपये देना शुरू करूंगा.''

केजरीवाल महिलाओं के लिए 1,000 रुपये महीना सम्मान राशि देने की योजना का जिक्र कर रहे थे. केजरीवाल ने लोगों से उनकी मां के लिए प्रार्थना करने को भी कहा. केजरीवाल की मां फिलहाल अस्वस्थ हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि मेरे प्राण भी चले जाएं... तो गम मत करना.

ये भी पढ़ें-  नोएडा के GIP मॉल की कहानीः नोएडा में चिल करने की सबसे कूल जगह के वे किस्से

Video : Rajkot Fire: Delhi Water Crisis: Supreme Court पहुंची दिल्ली सरकार, पड़ोसी राज्यों से मांगा पानी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
मुंबई यूनिवर्सिटी के सीनेट चुनाव में शिवसेना-यूबीटी ने जीती सभी सीटें, आदित्य ठाकरे ने कहा- यह तो है बस शुरुआत
"मेरे प्राण भी चले जाएं तो गम मत करना": सरेंडर से पहले केजरीवाल की भावुक अपील
'वर्दी का डर ही काफी होना चाहिए...' : यूपी में हो रहे एनकाउंटर पर जयंत चौधरी
Next Article
'वर्दी का डर ही काफी होना चाहिए...' : यूपी में हो रहे एनकाउंटर पर जयंत चौधरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com