विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2020

मैंने मुख्यमंत्री को बताया था, मैं गार्डियन मंत्री नहीं बनना चाहता: बालासाहेब थोराट

कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को बताया था कि उन्हें कोल्हापुर के गार्डियन मंत्री का पद नहीं चाहिए.

मैंने मुख्यमंत्री को बताया था, मैं गार्डियन मंत्री नहीं बनना चाहता: बालासाहेब थोराट
कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट- (फाइल फोटो)
मुंबई:

कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को बताया था कि उन्हें कोल्हापुर के गार्डियन मंत्री का पद नहीं चाहिए. महाराष्ट्र में मंत्रियों को प्रत्येक जिले का प्रभार दिया जाता है जिसे गार्डियन मंत्री कहा जाता है. थोराट ने कहा कि राज्य कांग्रेस प्रमुख और कांग्रेस विधायी पार्टी के नेता के रूप में उनके पास अन्य जिम्मेदारियां थीं.

उन्होंने कहा, “राकांपा और शिवसेना के साथ सत्ता के बंटवारे में हमें गार्डियन मंत्री के 11 पद मिले थे. मेरे पास अन्य जिम्मेदारियां भी हैं. मैंने पहले ही घोषणा की थी कि मैं गार्डियन मंत्री नहीं बनना चाहता. मैंने मुख्यमंत्री को यह बता दिया था.” थोराट ने कहा, “कांग्रेस के 12 मंत्री हैं. ऐसा लगता है कि राज्यमंत्री विश्वजीत कदम को गार्डियन मंत्री की सूची से बाहर कर दिया गया... उन्हें गार्डियन मंत्री की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए.”

कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार को मिले मंत्रालय पर उनकी नाराजगी के बारे में पूछे जाने पर थोराट ने कहा कि वडेट्टीवार को राहत और पुनर्वास विभाग मिलने वाला था लेकिन वह शिवसेना के संजय राठौड़ को दे दिया गया और भूकंप पुनर्वास विभाग वडेट्टीवार के लिए छोड़ दिया गया. उन्होंने कहा कि गलती को सुधार दिया जाएगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Haryana Elections 2024 Voting Live Updates: हरियाणा चुनाव के लिए मतदान थोड़ी देर में शुरू होगा
मैंने मुख्यमंत्री को बताया था, मैं गार्डियन मंत्री नहीं बनना चाहता: बालासाहेब थोराट
संसद हमले में फांसी की सजा पाए अफजल गुरु का भाई भी चुनाव मैदान, इस मुद्दे पर मांग रहे हैं वोट
Next Article
संसद हमले में फांसी की सजा पाए अफजल गुरु का भाई भी चुनाव मैदान, इस मुद्दे पर मांग रहे हैं वोट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com