विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2016

विदेशी संपत्ति मामला : आयकर विभाग ने अमरिंदर के खिलाफ चार्जशीट दायर की

विदेशी संपत्ति मामला : आयकर विभाग ने अमरिंदर के खिलाफ चार्जशीट दायर की
अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो)
चंडीगढ़: आयकर विभाग ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और उनके बेटे के खिलाफ ‘बिना आयकर भुगतान वाली विदेशी संपत्तियों’ के मामले में जांच को लेकर आरोप पत्र दायर किया है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विभाग ने कल पंजाब के लुधियाना में एक अदालत में अभियोजन शिकायत :पुलिस आरोप पत्र के बराबर: दायर किया और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर को आयकर अधिनियम की धारा 277 (सत्यापन में गलतबयानी) और भारतीय दंड संहिता की धारा 176, 177 (गलत जानकारी देना) और 193 (हलफनामे में गलत बयान देना) के तहत आरोपी बनाया गया है. अमरिंदर ने ट्विटर के जरिए वित्त मंत्री अरुण जेटली पर उनको फंसाने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा, "मैंने अरुण जेटली को चुनौती दी थी कि वह अमृतसर में लोकसभा उपचुनाव लड़ें और अब उन्होंने इस तरह से जवाब उसका दिया है. यह अनुमानित था." शिकायत के अनुसार आयकर विभाग ने कहा है कि उसकी जांच के दौरान सिंह को उनके बेटा द्वारा विदेश में स्थापित ट्रस्ट और स्वामित्व वाली संपत्तियों का ‘लाभार्थी’ पाया गया तथा जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इन संपत्तियों के स्वामित्व के बारे में ‘गलत बयान’ दिए.

आयकर विभाग पहले ही अमरिंदर के बेटे रणिंदर के खिलाफ ऐसी शिकायत दायर कर चुकी है और उनको आयकर अधिनियम की धारा 276सी के तहत आरोपी बनाया गया है और यही आरोप उनके पिता पर लगेगा. यह मामला उस वक्त प्रकाश में आया जब आयकर विभाग को जानकारी मिली कि रणिंदर ने स्विट्जरलैंड में कथित तौर पर खाता खोल रखा है. यह कथित जानकारी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा फ्रांस में उसकी समकक्ष संस्था से 2011 में हासिल ब्योरे में मिली थी.

विभाग ने स्विट्जरलैंड तक धन पहुंचाए जाने और कर चोरों की पनाहगाह कहे जाने वाले ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड में रणिंदर द्वारा कथित तौर एक ट्रस्ट और कुछ संबंधित इकाइयां स्थापित किए जाने का भी पता लगाया था. अमरिंदर और रणिंदर दोनों ने कुछ भी गलत करने से इंकार किया और अपने खिलाफ लगे आरोपों को ‘गलत’ करार दिया है. आयकर विभाग के पहले के आरोप पत्र के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय ने रणिंदर के खिलाफ फेमा के तहत एक मामला दर्ज किया था और उनसे पूछताछ की थी.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आयकर विभाग, विदेशी संपत्ति मामला, वित्त मंत्री अरुण जेटली, रणिंदर सिंह, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिन्दर सिंह, अमरिंदर सिंह, Income Tax Department, Punjab Congress Chief Amarinder Singh, Amarinder Singh, Untaxed Foreign Assets, FMinister Arun Jaitley, Raninder Singh, पंजाब चुनाव 2017, Punjab Elections 2017
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com