विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2022

"...मुझे आपका बेटा होने पर गर्व है", राजीव गांधी के साथ सोनिया गांधी की तस्वीर साझा कर राहुल गांधी ने किया ट्वीट

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कांग्रेस अध्यक्ष के पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया. इसके साथ ही सोनिया गांधी अब इस पद से मुक्त हो गयी हैं.

"...मुझे आपका बेटा होने पर गर्व है", राजीव गांधी के साथ सोनिया गांधी की तस्वीर साझा कर राहुल गांधी ने किया ट्वीट

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कांग्रेस अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया. इसके साथ ही सोनिया गांधी अब इस पद से मुक्त हो गयी हैं. सोनिया गांधी ने 2 दशक से अधिक समय तक कांग्रेस पार्टी के केंद्र में रहकर पार्टी के लिए काम किया. सोनिया गांधी के पद छोड़ने के बाद लोग उन्हें याद कर रहे हैं. राहुल गांधी ने राजीव गांधी के साथ उनकी तस्वीर शेयर करते हुए एक भावनात्मक ट्वीट में लिखा है कि  "मां, दादी ने एक बार मुझे कहा था कि उन्हें आप जैसी बेटी कभी नहीं मिल सकती थी. वो कितनी सही थी. आपका बेटा होने पर मुझे गर्व है."

ag5j2q8g

सोनिया गांधी ने आज कहा कि उन्हें "राहत" महसूस हुई है, इस पद पर उन्होंने लगभग 23 वर्षों तक कार्य किया है. सोनिया गांधी ने कहा, "मैंने अपनी पूरी क्षमता से अपना कर्तव्य निभाया. आज, मैं इस जिम्मेदारी से मुक्त हो जाऊंगा. मेरे कंधे से एक भार उतर गया है. मुझे राहत की अनुभूति हो रही है." उन्होंने कहा, "यह एक बड़ी जिम्मेदारी थी, अब जिम्मेदारी मल्लिकार्जुन खरगे पर है."

सोनिया गांधी ने आगे कहा कि आज सबसे बड़ी चुनौती देश में लोकतांत्रिक मूल्यों का संकट है. मुझे विश्वास है कि खरगे से पूरी पार्टी को प्रेरणा मिलेगी और उनके नेतृत्व में कांग्रेस लगातार मजबूत होगी. कांग्रेस नेताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, कांग्रेस के सामने कई चुनौतियां हैं. चुनौती यह है कि हम इसका सामना कैसे करते हैं. पूरी ताकत, एकता के साथ हमें आगे बढ़ना है और सफल होना है.

ये भी पढ़ें- 

सोनिया गांधी ने खड़गे को सौंपी कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com