दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को मंगलपुरी थाने में एक महिला ने अपनी बेटी के साथ बलात्कार (Rape) की शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत में महिला ने बताया कि 2 जनवरी को उनकी बेटी घर आई उसकी हालत ठीक नही उसकी बहन ने बताया कि उसको नशीला प्रदार्थ देकर उसके साथ शारीरिक शोषण किया है. पुलिस की जांच में पीड़िता की माँ ने बताया कि वो यामीन नाम के एक तांत्रिक के संपर्क में थी और उसी ने मेरी बेटी को अपने जादू में फंसा कर उसके साथ इस अपराध को अंजाम दिया है.
एक वॉट्सऐप स्टेटस को लेकर बेटी की सहेली के परिवार वालों ने की महिला की पिटाई, मौत
शिकायतकर्ता से जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने यामीन की तलाश में कई जगह रेड डाली और आज सुबह आरोपी तांत्रिक को दिल्ली के सीमापुरी से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि यामीन मूलतः उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाला है और वो पिछले कुछ वक्त से तांत्रिक का काम कर परेशान लोगों को अपने झांसे में लेता था.
इस युवती के साथ बलात्कार की घटना को उसने ही अंजाम दिया है पुलिस ने इस मामले में तांत्रिक यामीन के खिलाफ आईपीसी (IPC) की धारा 354/376/328 के तरहत मामला दर्ज कर गिराफ्तार किया है.
30 साल पहले हुआ था यौन शोषण, पीड़ितों को अब भी न्याय का इंतजार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं