पत्नी ने महंगे फोन खरीदने पर उठाए सवाल तो पति ने कर दी हत्या

परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं होने की वजह से जब पत्नी ने इतने महंगे फोन को लेकर उससे सवाल किया तो उसने गुस्से में आकर उसपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.

पत्नी ने महंगे फोन खरीदने पर उठाए सवाल तो पति ने कर दी हत्या

प्रतीकात्मक फोटो.

कोयंबूटर:

महंगे फोन खरीदने के बाद पत्नी द्वारा पूछे जा रहे सवालों से तंग आकर पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. यह घटना शहर के बाहरी इलाके में हुई. पुलिस ने यह जानकारी दी.

यह भी पढ़ें : पत्नी को विदा ना कराने से नाराज व्यक्ति ने दो सालों की कर दी हत्या

VIDEO : पति ने पत्नी और खुद को मारी गोली


पुलिस ने बताया कि शराब पीने का आदी 38 वर्षीय किसान बालामुरुगन, किनाथुकादावु स्थित अपने घर पर 9,000 रुपये में एक फोन खरीदकर लाया और अपनी पत्नी मुथुलक्ष्मी को दिखा रहा था. परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं होने की वजह से जब पत्नी ने इतने महंगे फोन को लेकर उससे सवाल किया तो उसने गुस्से में आकर उसपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. मुथुलक्ष्मी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर किसान को गिरफ्तार कर लिया. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com