विज्ञापन
Story ProgressBack

PM मोदी के पास कितना है पैसा? आज वाराणसी में दाखिल उनके चुनावी हलफनामे की पूरी डिटेल जानिए

पीएम मोदी ने वाराणसी में नामांकन के दौरान दाखिल हलफनामे में अपनी संपत्ति का पूरा ब्योरा दिया. पीएम मोदी के पास फिलहाल 3 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है.

Read Time: 3 mins
PM मोदी के पास कितना है पैसा? आज वाराणसी में दाखिल उनके चुनावी हलफनामे की पूरी डिटेल जानिए
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार के तौर पर मंगलवार को वाराणसी से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान दाखिल हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति का पूरा ब्योरा दिया. पीएम मोदी के पास फिलहाल 3 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है.

पीएम के पास खुद का कोई घर या गाड़ी नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास अपना खुद का कोई घर नहीं है, उनके पास कोई गाड़ी भी नहीं है. पीएम के पास कुल 52,920 रुपये कैश है. वहीं स्टेट बैंक के गांधीनगर शाखा में 73,304 तो एसबीआई के ही वाराणसी शाखा में केवल 7000 हजार रुपये हैं. पीएम मोदी के पास 2,85,60,338 करोड़ की स्टेट बैंक में एफडी भी है.

PM Modi Election Affidavit by on Scribd

पिछले 5 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इनकम
पीएम मोदी ने अपने पिछले 5 साल के इनकम का भी ब्योरा दिया है. 2018-19 में उनकी आय 11,14,230, 2019-20 में 17,20,760, 2020-21 में 17,07,930, 2021-22 में 15,41,870 तो वहीं 2022-23 में प्रधानमंत्री को 23,56,080 रुपये का इनकम हुआ है.

Latest and Breaking News on NDTV
पीएम मोदी के पास कहीं भी कोई जमीन नहीं है. वहीं एफिडेविट में देनदारी का भी कोई जिक्र नहीं है. 2024 के एफिडेविट के मुताबिक, पीएम मोदी ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 3 लाख 33 हजार 179 रुपये का इनकम टैक्स भरा है.

इसे भी पढ़ें : PM मोदी से 7 गुना अमीर हैं राहुल गांधी... दोनों के चुनावी हलफनामे की हर एक बात जानिए

पीएम मोदी की शैक्षणिक योग्यता
वहीं शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1967 में गुजरात बोर्ड से एसएससी किया था. 1978 में उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री ली थी. तो वहीं 1983 में गुजरात युनिवर्सिटी से पीएम मोदी ने मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की थी.

पीएम मोदी की ओर से दाखिल किए गए एफिडेविट के मुताबिक, उनकी चल संपत्ति में 2014 और 2019 के बीच 52 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी. पीएम मोदी ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 3 लाख 33 हजार 179 रुपये का इनकम टैक्स भरा है.

Latest and Breaking News on NDTV

इसे भी पढ़ें : PM मोदी हाथ में नहीं पहनते लेकिन सालों से संभालकर रखीं हैं सोने की चार अंगूठियां

प्रधानमंत्री के पास सोने की चार अंगूठियां भी हैं, जो उन्होंने सालों से संभाल कर रखी है. हालांकि वो इसे पहनते नहीं दिखते हैं. इनकी क़ीमत 2,67,750 रुपये है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्नी के नाम में जशोदाबेन का नाम लिखा हुआ है. नेशनल सेविंग स्कीम में पीएम मोदी के पास 9,12,398 रुपये हैं. प्रधानमंत्री की कुल संपत्ति ₹3,02,06,889 रुपये है.

पीएम मोदी की संपत्ति में कितनी बढ़ोतरी हुई? 
पीएम मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में अपनी संपत्ति 1.65 करोड़ रुपये दिखायी थी. वहीं साल 2019 के चुनाव में ये बढ़कर 2.15 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. 2024 में दाखिल किए गए हलफनामे के अनुसार अब उनकी संपत्ति बढ़कर 3.02 करोड़ रुपये हो गई है.
 

इसे भी पढ़ें : PM Narendra Modi Affidavit: PM मोदी की कितनी बढ़ी संपत्ति? कितना भरते हैं टैक्स? जानिए हर एक बात

इसे भी पढ़ें : PM मोदी की संपत्ति 5 साल में कितनी बढ़ी-घटी? जानें- 2019 से 2024 तक की डिटेल

इसे भी पढ़ें : कहां से पढ़ाई, कौन सी डिग्री... जानें- PM मोदी ने 2024 के चुनावी हलफनामे में दी है क्या जानकारी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
नौकरी का वादा कर महिला से ठगे 39 लाख रुपये, केस दर्ज
PM मोदी के पास कितना है पैसा? आज वाराणसी में दाखिल उनके चुनावी हलफनामे की पूरी डिटेल जानिए
NDTV के इंटरव्यू में कही PM मोदी की बात हुई सच, सैम पित्रोदा फिर बनाए गए कांग्रेस के ओवरसीज अध्यक्ष
Next Article
NDTV के इंटरव्यू में कही PM मोदी की बात हुई सच, सैम पित्रोदा फिर बनाए गए कांग्रेस के ओवरसीज अध्यक्ष
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;