व्हिसलब्लोवर हर्वे फैलसियानी
नई दिल्ली:
विदेशी बैंकों में जमा पैसों की जांच कर रहे सूत्रों ने बताया है कि व्हिसलब्लोअर फैलसियानी को औपचारिक प्रस्ताव भेजा गया है। फैलसियानी मामले से संबंधित जानकारियां साझा करने को तैयार हैं।
फैलसियानी ने एनडीटीवी से कहा -
- जानकारी देने के भारत के प्रस्ताव को माना
- जानकारी एचएसबीसी के खाताधारकों तक सीमित नहीं
- भारत के क़दम से ख़ुश, चाहता हूं दूसरे देश भी पहल करें
- व्हिसलब्लोअर को अपराधी की तरह देखा जाता है
- काले धन से जुड़ी जांच में रुकावट पैदा की जाती है
- जानकारी सार्वजनिक करने के लिए जान ज़ोखिम में डाली है
- स्विस सरकार ने मेरे ख़िलाफ़ वारंट जारी किया है
- स्विस सरकार ने मुझे 6 महीने के लिए जेल में डाला
- जेल जाने को मैंने पुरस्कार माना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं