एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने ऐसे पकड़ा

आरोपी बेंगलुरु के संजय नगर में अपनी बहन के घर रह रहा था. बेंगलुरु पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि शहर की पुलिस ने शंकर मिश्रा को गिरफ्तार करने में दिल्ली पुलिस की टीम की मदद की.

एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने ऐसे पकड़ा

घटना के बाद शंकर मिश्रा ने अपना फोन बंद कर दिया था.

नई दिल्ली:

एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने के आरोपी मुंबई निवासी शंकर मिश्रा को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी. दिल्ली पुलिस के शीर्ष सूत्रों ने आज कहा कि शंकर मिश्रा को पकड़ने के लिए उन्होंने हवाई अड्डे पर अलर्ट जारी किया, उसके फोन का पता लगाने की कोशिश की और बैंक लेनदेन की निगरानी की. उसके ठिकाने पर कुछ 'ठोस' सुराग मिलने के बाद उन्होंने बेंगलुरु में एक टीम तैनात की.

 सोशल मीडिया के जरिए बात कर रहा था

पुलिस ने कहा कि हालांकि शंकर मिश्रा ने अपना फोन बंद कर दिया था, लेकिन वह अपने दोस्तों के साथ संवाद करने के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल कर रहा था. इससे पुलिस को उसका पता लगाने का मौका मिल गया. सूत्रों ने कहा कि 34 वर्षीय मिश्रा ने कम से कम एक जगह अपने क्रेडिट/डेबिट कार्ड का भी इस्तेमाल किया था. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस उपायुक्त (हवाई अड्डा) रवि कुमार सिंह ने कहा, 'आरोपी शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस की एक टीम ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है. उसे दिल्ली लाया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है. आरोपी बेंगलुरु के संजय नगर में अपनी बहन के घर रह रहा था. बेंगलुरु पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि शहर की पुलिस ने शंकर मिश्रा को गिरफ्तार करने में दिल्ली पुलिस की टीम की मदद की.

अनुचित व्यवहार की तुरंत जानकारी दें

मामले की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एअर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कैंपबेल विल्सन ने कर्मचारियों से कहा है कि उड़ान में किसी भी अनुचित व्यवहार की तुरंत जानकारी दें, भले ही ऐसा प्रतीत क्यों न हो कि मामला निपट गया है. एअर इंडिया के एक विमान में पेशाब किए जाने के मामले को लेकर मचे बवाल के बाद एयरलाइन कर्मचारियों को भेजे एक विभागीय मेल में यह बता कही गयी है.

यह भी पढ़ें-

एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाला शंकर मिश्रा बेंगलुरु से गिरफ्तार

जहरीली हवा में सांस ले रही है दिल्ली : कैंसर पैदा करने वाला पीएम 2.5 आपातकालीन स्तर पर

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

"ये चले दावोस में बर्फ उड़ाने और योगी ने... " : सामना ने शिंदे-फडणवीस पर यूं साधा निशाना