प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत के लिए भारत आए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने रिश्तों में एक नई शुरुआत की उम्मीद जताई है और कहा कि नरेंद्र मोदी के साथ उनकी बैठक सकारात्मक रही।
मीडिया से बात करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मेरी सरकार भारत से सभी मुद्दों पर सहयोग की भावना के साथ चर्चा करने को तैयार है। मैं अनुरोध करता हूं कि हमें टकराव छोड़ सहयोग की ओर बढ़ना चाहिए और आरोप-प्रत्यारोप नहीं करने चाहिए। शरीफ ने कहा कि शांति एवं सुरक्षा के लिए हमें असुरक्षा की बजाय स्थिरता लानी चाहिए।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों देशों के विदेश सचिव आज की बैठक की भावना के अनुरूप द्विपक्षीय एजेंडा को अंतिम रूप देने के लिए जल्द मुलाकात करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं