आम आदमी पार्टी के बड़े नेता और पार्टी की पीएसी के सदस्य कुमार विश्वास का कहना है, 'मैंने पिछली बार भी कोशिश की थी और इस बार भी कर रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि 2-4 दिनों में मामला सुलझेगा।'
आपको बता दें कि कुमार विश्वास 4 मार्च की पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से पहले केजरीवाल और योगेंद्र यादव के खेमों में मध्यस्थता कर रहे थे और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की उस अहम बैठक की अध्यक्षता भी कर चुके हैं।
एनडीटीवी इंडिया से बात करते हुए कुमार विश्वास ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को अनुशासन का पालन करना चाहिए जोकि नहीं किया जा रहा और विरोधियों को पार्टी पर हंसने का मौका दे रहे हैं।
जब कुमार से पूछा गया कि पार्टी में योगेंद्र-प्रशांत को बाहर करने पर पार्टी में चर्चा चल रही है? तो कुमार ने संकेत देते हुए कहा कि अगर किसी को जाना है शालीन तरीके से जाएं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं