विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2023

गृह मंत्री अमित शाह ने G20 शिखर सम्मेलन में सर्वसम्मति से घोषणापत्र को स्वीकार किए जाने की सराहना की

शाह ने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “नई दिल्ली में जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में घोषणापत्र को स्वीकार किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जी20 के सदस्य देशों को मेरी ओर से हार्दिक बधाई.”

गृह मंत्री अमित शाह ने G20 शिखर सम्मेलन में सर्वसम्मति से घोषणापत्र को स्वीकार किए जाने की सराहना की
गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम नरेन्द्र मोदी को नई दिल्‍ली घोषणापत्र स्‍वीकार करने पर बधाई दी है. (फाइल)
नई दिल्‍ली :

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को यहां जी20 शिखर सम्मेलन में सर्वसम्मति से घोषणापत्र को स्वीकार किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी और कहा कि यह सभी के लिए बेहतर भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. जी20 शिखर सम्मेलन में रूस-यूक्रेन युद्ध पर प्रमुख मतभेदों को दूर करते हुए सर्वसम्मति से घोषणापत्र स्वीकार किए जाने के बाद भारत ने एक बड़ी कूटनीतिक जीत हासिल की है.

घोषणापत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने 'वैश्विक विश्वास की कमी' को समाप्त करने का आह्वान किया. 

मोदी ने यह घोषणा भी कि अफ्रीकी संघ को स्थायी सदस्य के रूप में जी20 में शामिल किया गया है. 

शाह ने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “नई दिल्ली में जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में घोषणापत्र को स्वीकार किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जी20 के सदस्य देशों को मेरी ओर से हार्दिक बधाई.”

ये भी पढ़ें:

* दिल्ली घोषणापत्र से IMEEC डील तक... पढ़ें G20 समिट के पहले दिन की 10 खास बातें
* G20: आर्थिक कॉरिडोर को पीएम मोदी, बाइडेन सहित सभी नेताओं ने बताया विकास का आधार, पढ़ें - किसने क्या कहा
* G20 Summit: यूक्रेन युद्ध का जिक्र, वन फ्यूचर अलायंस पर फोकस; पढ़ें दिल्ली घोषणापत्र की 10 अहम बातें

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com