विज्ञापन

होली और रमजान का दूसरा जुमा एक ही दिन, फिरंगी महली ने नमाज के समय में बदलाव की दी एडवाइजरी

होली के कारण रमजान के दूसरे जुमे का समय दोपहर 12.45 और एक बजे के बदले 2 बजे करने की एडवाइजरी जारी की गई है. ताकि दोनों समुदाय एक-दूसरे से कोई परेशानी नहीं हो.

होली और रमजान का दूसरा जुमा एक ही दिन,  फिरंगी महली ने नमाज के समय में बदलाव की दी एडवाइजरी

Holi 2025: होली का त्योहार इस साल 14 मार्च को शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा. इस दिन रमजान का दूसरा जुमा भी है. होली और रमजान का दूसरा जुमा एक ही दिन पड़ने के कारण विधि-व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से नमाज के समय में बदलाव की एडवाइजरी जारी की गई है. एडवाइजरी में होली के कारण रमजान के दूसरे जुमे का समय दोपहर 12.45 और एक बजे के बदले 2 बजे कर दिया गया है. ताकि होली मना रहे लोगों को जुमे की नमाज से कोई दिक्कत नहीं हो. साथ ही दोपहर बाद जब होली का दौर थोड़ा थम जाए तब नमाज पढ़ने जा रहे लोगों को भी कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. 

14 मार्च होली के दिन जुमे की नमाज के समय में बदलाव का यह फैसला यूपी की राजधानी लखनऊ में लिया गया है. लखनऊ के शाही इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने आपसी सौहार्द और भाईचारे को बनाए रखने के लिए इस संबंध में एडवाइजरी जारी कर इसकी जानकारी दी है.

मालूम हो कि आम तौर पर लखनऊ की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज 12:30 बजे होती है, लेकिन 14 मार्च को होली के कारण यह समय बदलकर 2:00 बजे करने की सलाह दी गई है.

अब होली के दिन दोपहर दो बजे पढ़ी जाए जुमे की नमाज

इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि जिन मस्जिदों में जुमे की नमाज का समय 12:30 बजे या 1:00 बजे है, वहां नमाज 2 बजे पढ़ा जाए. ताकि होली के कारण नमाजियों को कोई परेशानी न हो और साथ ही नमाज के कारण हिंदुओं के त्योहार में कोई बाधा उत्पन्न न हो.

दोनों समुदाय एक-दूसरे की भावनाओं के सम्मान की अपील

शाही इमाम ने यह अपील भी की है कि जुमे के दिन सभी लोग पास की मस्जिद में ही नमाज पढ़ें और दूर-दराज की मस्जिदों में जाने से बचें. उन्होंने कहा कि इस दिन छुट्टी होने के कारण ज्यादा भीड़ हो सकती है, इसलिए लोग अपने घरों में रहकर इबादत करें. मौलाना खालिद रशीद ने दोनों समुदायों से एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने और आपसी सद्भाव बनाए रखने की अपील की.

यह भी पढ़ें - मैच में एनर्जी ड्रिंक पीने पर बवाल: मोहम्मद शमी ने देश के लिए लड़ा दी जान, मौलाना दे रहे ज्ञान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: