विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2024

मध्य प्रदेश : शादी समारोह में मधुमक्खियों ने मेहमानों पर किया हमला, 12 लोग घायल

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि झुंड मेहमानों पर टूट पड़ा और उन्हें लगातार डंक मार रहा था. इस वजह से शादी में अफरा-तफरी मच गई क्योंकि लोग आक्रामक मधुमक्खियों से बचने की कोशिश करते हुए दहशत में आ गए थे और खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे. 

मध्य प्रदेश : शादी समारोह में मधुमक्खियों ने मेहमानों पर किया हमला, 12 लोग घायल
यहां मधुमक्खियों ने एक दर्जन लोगों को घायल कर दिया.
नई दिल्ली:

मध्यप्रदेश में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां अचानक ही एक शादी पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया. इस हादसे में 12 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. यह घटना गुना जिले में एक शादी समारोह के दौरान हुई, जहां होटल की छत पर लगे मधुमक्खियों के छत्ते ने उपस्थित लोगों पर हमला कर दिया.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि झुंड मेहमानों पर टूट पड़ा और उन्हें लगातार डंक मार रहा था. इस वजह से शादी में अफरा-तफरी मच गई क्योंकि लोग आक्रामक मधुमक्खियों से बचने की कोशिश करते हुए दहशत में आ गए थे और खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे. 

जानकारी के अनुसार, गुना में स्थित कस्तूरी गार्डन होटल की छत पर मधुमक्खियों का छत्ता लगा हुआ था और वो अचानक आक्रमक होकर नीचे बगीचे में चल रही शादी में पहुंच गईं. यहां मधुमक्खियों ने एक दर्जन लोगों को घायल कर दिया. इनमें से कुछ लोगों को गंभीर चोट भी आई है.

इसके बाद स्थानीय अधिकारी और आपातकालीन सेवाएं स्थिति पर तुरंत घायल हुए लोगों की मदद के लिए पहुंची. घायल मेहमानों को तुरंत प्राथमिक उपचार देने के लिए मेडिकल टीमें भी घटनास्थल पर पहुंची. वहीं, गंभीर चोटों वाले कुछ व्यक्तियों को तुरंत आगे के उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

होटल प्रबंधन अब जांच के दायरे में है और उनके ऊपर सवाल है कि ऐसी घटनाओं से बचने के लिए उन्होंने उचित सावधानियां बरती थीं कि नहीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com