विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2022

सुप्रीम कोर्ट के लिए ऐतिहासिक दिन : अब लाइव स्ट्रीमिंग से आम लोग भी देख सकेंगे SC में केसों की सुनवाई

फिलहाल संवैधानिक मामलों की लाइव स्ट्रीमिंग करने का फैसला लिया गया है. CJI यू यू ललित की अगुवाई में फुल कोर्ट मीटिंग में ये फैसला लिया गया था.

सुप्रीम कोर्ट के लिए ऐतिहासिक दिन : अब लाइव स्ट्रीमिंग से आम लोग भी देख सकेंगे SC में केसों की सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट के लिए आज ऐतिहासिक दिन है. अब आम लोग भी सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई देख सकेंगे. आज से संवैधानिक मामलों की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. SC ने  संविधान पीठ के सामने लगे मामलों की सुनवाई के लाइव प्रसारण की व्यवस्था की है. इन मामलों में EWS आरक्षण,महाराष्ट्र शिवसेना विवाद,दिल्ली-केंद्र विवाद शामिल है. दरअसल, पिछले हफ्ते ही सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग करने का फैसला किया गया था. संविधान पीठ के मामलों की लाइव स्ट्रीमिंग का फैसला किया गया था.  फिलहाल संवैधानिक मामलों की लाइव स्ट्रीमिंग करने का फैसला लिया गया है. CJI यू यू ललित की अगुवाई में फुल कोर्ट मीटिंग में ये फैसला लिया गया था.

दरअसल, 26 सितंबर, 2018 को कानून के छात्र की एक याचिका पर शीर्ष अदालत के फैसले ने संवैधानिक और राष्ट्रीय महत्व के मामलों की अदालती कार्यवाही की लाइव-स्ट्रीमिंग की अनुमति देते हुए कहा था कि यह खुलापन "सूर्य की रोशनी" की तरह है जो "सर्वश्रेष्ठ कीटाणुनाशक" है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com