विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2020

हिंदू लड़की की मुस्लिम लड़के से शादी पर बरेली में भड़के बीजेपी कार्यकर्ता, थाने में की तोड़फोड़

यूपी के बरेली में हिंदू लड़की की मुस्लिम लड़के से शादी के ख‍िलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थाने में घुस कर प्रदर्शन और तोड़फोड़ की.

हिंदू लड़की की मुस्लिम लड़के से शादी पर बरेली में भड़के बीजेपी कार्यकर्ता, थाने में की तोड़फोड़
बरेली में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थाने में कि तोड़फोड़
लखनऊ:

यूपी के बरेली में हिंदू लड़की की मुस्लिम लड़के से शादी के ख‍िलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थाने में घुस कर प्रदर्शन और तोड़फोड़ की. शादी कर लड़का लड़की कहीं छुपे हैं. बीजेपी नेताओं की मांग है कि लड़की उसके मां-बाप को सौंपा जाए. थाने में तोड़फोड़ कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिस वालों को पार्टी नेताओं की मांग पर निलंबित कर दिया गया है. इस बीच लड़की ने अपना वीडियो वायरल कर कहा है कि वो बालिग है और उसने अपनी मर्जी से शादी की है.

थाने पर प्रदर्शन करने वालों का रवैया ऐसा था मानो इनके धर्म की हर लड़की को शादी से पहले इनसे इजाजत लेनी जरूरी हो. इस शादी में पुलिस का कोई रोल नहीं, लेकिन गुस्सा थाने पर उतार रहे हैं. खुद ही बता रहे हैं कि इनके लोगों ने थाने पर तोड़फोड़ की.

बरेली बीजेपी के महानगर अध्यक्ष डॉ. केएम अरोड़ा ने कहा, 'अब कुछ युवा नारेबाजी कर रहे थे और कुछ बाहर के लड़के घुस आए थे. उन्होंने यहां आकर एक-दो कुर्सियां तोड़ दीं. लेकिन यहां इंस्पेक्टर जो थाना इंचार्ज हैं, उसने इशारा किया कि जाओ लाठी मारो, और इन्होंने लाठी भांजी जो हमारे कार्यकर्ताओं को लगी.'

अब बरेली पुलिस को पता नहीं था कि थाने में प्रदर्शन और तोड़फोड़ करने पर लाठीचार्ज सिर्फ विपक्ष पर ही किया जा सकता है. लिहाजा उन्होंने लाठीचार्ज कर दिया. पार्टी के नाराज नेताओं ने फौरन पुलिस वालों के निलंबन का ऐलान कर दिया.

बरेली बीजेपी के महानगर अध्यक्ष का कहना है, 'इनकी हिम्मत नहीं होनी चाहिए कि हमारे कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करें. अब एसएसपी आ रहे हैं, आर-पार की बात होगी और अभी इन दोनों को सस्पेंड किया जाएगा. इसके अलावा कोई कंप्रोमाइज नहीं है. तब तक हम नहीं हिलेंगे.'

एसएसपी साहब ने बताया कि कुछ पुलिसवालों ने संगठन के लोगों पर हल्का बल प्रयोग किया इसलिए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. उन्होंने कहा, 'संगठन वाले थाने पर आए और उन्होंने ज्ञापन देने की कोश‍िश की. उसी में आपस में बहसबाजी के दौरान पुलिस के द्वारा हल्का बल प्रयोग किया गया. और इसी में कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा की गई इस कार्रवाई के ऊपर चौकी इंचार्ज को और सिपाहियों को निलंबित किया जा रहा है और जो वहां के थाना अध्यक्ष हैं उनको लाइन हाजिर किया जा रहा है.'

अब शादी करने वाली लड़की अपना वीडियो वायरल कर कहर रही है कि वो बालिग है और उसने अपनी मर्जी से शादी की है. लड़के के घर वालों को परेशान ना किया जाए.लड़की वीडियो में कह रही है, 'मैं बिलाल के साथ अपनी मर्जी से आई हूं. उसके घर वालों की इसमें कोई गलती नहीं है. इसलिए आप उन्हें छुड़वा दें. बरेली के कप्तान से गुजारिश है, एसपी सिटी से गुजारिश है कि उनके घर वालों को आप छोड़ दें क्योंकि मैं बालिग हो चुकी हूं. ये मेरा आधार कार्ड है जिसके हिसाब से मैं बालिग हूं. आप देख सकते हैं और मैंने उनसे अपनी मर्जी से शादी की है.'

शादी लड़का-लड़की ने खुद भाग कर की. लेकिन बीजेपी नेता चाहते हैं कि लड़के के इस काम के लिए उसके घर वालों को पुलिस उठा ले, उन्हें गिरफ्तार कर ले.बीजेपी के महानगर अध्यक्ष ने कहा, 'हम सिर्फ निवेदन ये करने आए थे कि उनको बरामद कर के उनके परिवार को उठाया जाए, उनको गिरफ्तार किया जाए, कहीं से कुछ कराया जाए.'

लड़की के पिता ने अपनी बेटी पर घर से रुपया और जेवर चुराने का भी इल्जाम लगाया है. पुलिस का कहना है कि वह लड़की को कई राज्यों में एक साथ ढूंढ रही है. उसे जल्द बरामद करेगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com