हिंडनबर्ग मामले में एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई, नई तारीख तय नहीं

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान CJI डी.वाई चंद्रचूड़ ने मामले में SEBI की जांच का स्टेटस भी पूछा, जिस पर SEBI की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि जांच उचित गति से चल रही है, और SEBI के पास 14 अगस्त तक का समय है.

हिंडनबर्ग मामले में एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई, नई तारीख तय नहीं

नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट में हिंडनबर्ग मामले में एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट पर सुनवाई टल गई है, लेकिन कोर्ट ने सुनवाई के लिए फिलहाल अगली तारीख तय नहीं की है.

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान CJI डी.वाई चंद्रचूड़ ने मामले में SEBI की जांच का स्टेटस भी पूछा, जिस पर SEBI की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि जांच उचित गति से चल रही है, और SEBI के पास 14 अगस्त तक का समय है.

गौरतलब है कि SEBI ने सुप्रीम कोर्ट में कोर्ट द्वारा गठित एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट पर 10 जुलाई को जवाब दाखिल कर दिया है. इस पर CJI ने कहा कि कोर्ट ने फिलहाल SEBI का शपथपत्र नहीं देखा है, और उसके लिए वक्त चाहिए, सो, बेंच किसी अन्य तारीख पर मामले की सुनवाई करेगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सुनवाई के दौरान CJI ने याचिकाकर्ता की उस दलील को खारिज दिया, जिसमें दावा किया गया है कि एक्सपर्ट कमेटी के साथ एजेंसियां सहयोग नहींकर रही हैं. इस पर CJI ने कहा, "यह आपकी अपनी कल्पना है, क्योंकि रिपोर्ट ऐसा नहीं कहती..."