हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के आनी क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यात्रियों से भरी एक निजी बस के गहरी खाई में गिरने से कई लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. अभी तक एक यात्री की मौत की आधिकारिक पुष्टि हो पाई है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह एक निजी बस(एनपीटी) करसोग के आनी जा रही थी. इसी दौरान श्वाड-निगान सड़क पर बस शकेलड़ के समीप गहरी खाई में गिर गई.
हादसे के बाद स्थानीय लोग घायलों की मदद के लिए आगे आए. लोगों को पीठ पर उठाकर लोग नीचे से लेकर आते नजर आए और उन्हें निजी गाडि़यों में अस्पताल भेजा गया. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए. बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान बस में 25 लोग सवार थे.
बस खाई के गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है. हादसे के बाद स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया. साथ ही पुलिस को भी सूचित किया. पुलिस के साथ प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची हैं.
ये भी पढ़ें :- मुंबई में बेस्ट की बस का तांडव: कार, बाइक, ऑटो... कैसे मौत बन रौंदती चली गई बस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं