विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2017

हिमाचल में कांग्रेस को तगड़ा झटका, मंत्री ने बीजेपी का दामन थामा

हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास, पंचायती राज व पशुपालन मंत्री अनिल शर्मा कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए

हिमाचल में कांग्रेस को तगड़ा झटका, मंत्री ने बीजेपी का दामन थामा
हिमाचल प्रदेश के मंत्री अनिल शर्मा ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सांसद अनुराग ठाकुर ने शर्मा का बीजेपी में स्वागत किया
शर्मा ने कहा- मोदी जी के सपने साकार करने प्रयत्नशील रहूंगा
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम के बेटे हैं अनिल शर्मा
नई दिल्ली: हिमाचल में कांग्रेस को एक और झटका लगा है. एक मौजूदा मंत्री ने इस्तीफा दे दिया है और वे बीजेपी में शामिल हो गए हैं. विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में कांग्रेस में बिखराव की स्थिति बन गई है. चुनाव की घोषणा के साथ ही मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के कुछ रिश्तेदार बीजेपी में शामिल हो गए थे.

हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास, पंचायती राज व पशुपालन मंत्री अनिल शर्मा ने शनिवार को कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया. अनिल शर्मा पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम के बेटे हैं. शर्मा ने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा ''हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर मैं भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर मोदी जी के सपने को साकार करने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहूंगा.''

यह भी पढ़ें :  हिमाचल प्रदेश में किस सीट पर कौन होगा बीजेपी का उम्मीदवार, आज होगी तस्वीर साफ

अनिल शर्मा का सांसद अनुराग ठाकुर ने बीजेपी में स्वागत किया है. ठाकुर ने ट्वीट करके शर्मा का स्वागत किया.

VIDEO : हिमाचल में चुनाव अगले माह

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों की घोषणा शुक्रवार को हुई और इसी दिन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और कांग्रेस को उनके रिश्तेदारों ने ही झटका दे दिया. वीरभद्र सिंह की रिश्तेदार ज्योति सेन और कुछ अन्य रिश्तेदारों ने बीजेपी का दामन थाम लिया. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तहत 9 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com