Himachal Election 2022: ऊना में 15 साल बाद कांग्रेस ने चखा था जीत का स्वाद, क्या BJP बिगाड़ेगी मिज़ाज?

ऊना विधानसभा सीट ऊना ज‍िले और हमीरपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है. हमीरपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के अनुराग ठाकुर सांसद हैं, जोक‍ि 2008 के उप-चुनाव से लेकर 2009, 2014 और 2019 के चुनाव लगातार जीतते आ रहे हैं.

Himachal Election 2022: ऊना में 15 साल बाद कांग्रेस ने चखा था जीत का स्वाद, क्या BJP बिगाड़ेगी मिज़ाज?

2017 में कांग्रेस से सतपाल सिंह रायजादा यहां के विधायक बने.

शिमला:

हिमाचल प्रदेश की 68 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक ही चरण में 12 नवंबर 2022 को मतदान होगा. मतों की गिनती 8 दिसंबर को होगी. हिमाचल की ऊना विधानसभा सीट (Una Assembly Seat) प्रदेश की महत्वपूर्ण सीटों में शामिल है. यहां 2017 के विधानसभा चुनाव (Assembly election 2017) में 15   साल बाद राष्ट्रीय कांग्रेस के सतपाल सिंह रायजादा (Satpal Singh Raizada) को जीत मिली थी. इस साल यहां का परिणाम किसके पक्ष में होगा, ये तो जनता के मूड पर ही निर्भर करता है. 

ऊना विधानसभा सीट पर 1972 में कांग्रेस के प्रकाश चंद, 1977 में जेएनपी से देस राज, 1982 में बीजेपी से देस राज, 1985 में कांग्रेस के विरेंदर गौतम, 1990 में बीजेपी से देशराज, 1993 में कांग्रेस के ओपी रतन, 1998 में कांग्रेस के विरेंदर गौतम, 2003 में बीजेपी से सत्यपाल सट्टी, 2007 में बीजेपी से सत्यपाल सट्टी, 2012 में बीजेपी से शनि पाल सिंह सत्ती, 2017 में कांग्रेस से सतपाल सिंह रायजादा यहां के विधायक बने.  

जयराम ठाकुर : लगातार 5 बार से हैं MLA, क्या बदल पाएंगे हिमाचल की सियासी परंपरा और बीजेपी की किस्मत?

इस सीट पर कुल  86310 वोटर्स
इस सीट पर कुल मतदाताओं की बात करें तो इसकी संख्‍या 86310 है. इसमें पुरुष मतदाता 43602 और मह‍िला मतदाताओं की संख्‍या 42708 है. इसके अलावा 826 सर्विस वोटर व अन्‍य भी हैं. इससे यहां पर कुल वोटरों की संख्‍या इस बार 87136 है. ह‍िमाचल प्रदेश में कुल वोटर 5507239 हैं.

हमीरपुर लोकसभा सीट के तहत आती है ऊना सीट
ऊना विधानसभा सीट ऊना ज‍िले और हमीरपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है. हमीरपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के अनुराग ठाकुर सांसद हैं, जोक‍ि 2008 के उप-चुनाव से लेकर 2009, 2014 और 2019 के चुनाव लगातार जीतते आ रहे हैं. इससे पहले उनके प‍िता प्रेम कुमार धूमल इस सीट का नेतृत्‍व करते आए हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Himachal Pradesh Elections 2022: सिराज सीट पर CM जयराम ठाकुर का दबदबा, क्या फिर चलेगा उनका जादू?