विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2017

हिमाचल में आज बीजेपी ले सकती है नए मुख्यमंत्री का फैसला, विधायकों की बैठक बुलाई

मुख्यमंत्री पद के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और पांच बार विधायक रहे जयराम ठाकुर प्रमुख दावेदार

हिमाचल में आज बीजेपी ले सकती है नए मुख्यमंत्री का फैसला, विधायकों की बैठक बुलाई
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को सीएम के पद के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पर असमंजस के हालात रविवार को समाप्त हो सकते हैं. प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बरकरार रहस्य के बीच बीजेपी विधायकों की एक बैठक रविवार को बुलाई गई है. इस बैठक में सीएम का फैसला लिया जा सकता है.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने पत्रकारों से कहा कि बीजेपी विधायकों की बैठक यहां रविवार को होगी. विधायकों को केंद्रीय पर्यवेक्षक की तरफ से संबोधित भी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : हिमाचल में सीएम के नाम को लेकर बीजेपी में माथापच्‍ची जारी, धूमल के नाम पर सस्‍पेंस बरकरार

बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि नए मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, नरेंद्र सिंह तोमर और राज्य के पार्टी प्रभारी मंगल पांडे लेंगे. मुख्यमंत्री की दौड़ में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और पांच बार विधायक रहे जयराम ठाकुर सहित कई नाम सामने आ रहे हैं. केंद्रीय पर्यवेक्षक टीम पांडे के साथ नवनिर्वाचित विधायकों और सांसदों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा कर चुकी है.

यह भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री की दौड़ से नड्डा, धूमल बाहर, विधायक दल से ही होगा सीएम : बीजेपी सूत्र

राज्य में दो बार मुख्यमंत्री रह चुके प्रेम कुमार धूमल को भी इस पद के लिए पूरी तरह दरकिनार नहीं किया गया है. उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. बीजेपी ने यहां 68 सीटों में से 44 पर जीत दर्ज की है.

पार्टी के वरिष्ठ नेता के मुताबिक नए मुख्यमंत्री के बारे में घोषणा जल्द की जाएगी, हो सकता है विधायकों की बैठक में, लेकिन इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं है. केंद्रीय पर्यवेक्षकों का दो सदस्यीय दल 21 और 22 दिसंबर को प्रदेश में था और उसने प्रदेश भाजपा की कोर समिति, सांसदों और कुछ विधायकों से जानकारी ली है.

VIDEO : सीएम पद के लिए दावेदार आमने-सामने

भाजपा के मुख्यमंत्री पद के चेहरे प्रेम कुमार धूमल के चुनाव में हार जाने के बाद पार्टी के सामने नेतृत्व का संकट खड़ा हुआ. कांग्रेस के राजेंद्र राणा ने सुजानपुर सीट से धूमल को चुनाव में शिकस्त दी थी.
(इनपुट एजेंसियों से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com