विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2011

भारत, अमेरिका की नीतियां मतभेदों से दूर : हिलेरी

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमेरिकी विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि भारत और अमेरिका ऐसी गहरी और टिकाऊ नीतियों का अनुपालन कर रहे हैं, जो मतभेदों से काफी दूर है।
चेन्नई: अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने बुधवार को कहा कि भारत और अमेरिका ऐसी गहरी और टिकाऊ नीतियों का अनुपालन कर रहे हैं, जो मतभेदों से काफी दूर है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंघों की दिशा को पढ़ना काफी रोमांचक है। अन्ना सेनटेनरी लाइब्रेरी हॉल में हिलेरी ने छात्रों तथा अन्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा, दोनों देश ऐसी गहरी और टिकाऊ नीतियों का अनुपालन कर रहे हैं, जो मतभेदों से काफी दूर है...दोनों देश का निर्माण लोकतंत्र, बहुवाद, अवसर तथा शोध के बारे में साझा विश्वास के आधार पर हुआ है। उन्होंने कहा, ...कुछ लोग हमारे संबंधों की दिशा को लेकर सवाल उठाते हैं...मैं दोस्तों तथा सहकर्मियों से इसके बारे में सुनती हूं तथा भारतीय प्रेस में इसे कई बार देखती हूं, जिसे पढ़ना बेहद आकर्षक है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हिलेरी क्लिंटन, भारत-अमेरिका संबंध