सिंगापुर दूतावास ने एक्स पर लद्दाख की अद्भुत तस्वीरें साझा की. जिसमें लद्दाख की खूबसूरती दिख रही है. तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, अतुल्य भारत में एक आध्यात्मिक यात्रा के लिए लद्दाख सबसे उचित जगह है. सिंगापुर दूतावास के एक्स पर पोस्ट की गई ये तस्वीरें प्रथम सचिव (राजनीतिक) सीन लिम (First Secretary (Political) Sean Lim) द्वारा ली गई हैं.
Happy Sunday everyone! Ladakh is a must make spiritual journey in Incredible India. - HC Wong#IncredibleIndia @incredibleindia @utladakhtourism pic.twitter.com/tFPatnylhN
— Singapore in India (@SGinIndia) July 21, 2024
इसी महीने साइमन वॉन्ग उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले अपने कर्मचारियों के गांव पहुंच गए थे. यहां उन्होंने कर्मचारियों के परिवारवालों के साथ समय बताया था. उनकी इस मुलाकात की तस्वीरें सिंगापुर दूतावास के एक्स अकाउंट से साझा की थी. दूतावास ने एक्स अकाउंट पर तस्वीरों को शेयर करते हुए साइमन वॉन्ग के बयान का जिक्र कर लिखा था “उत्तर प्रदेश में अपने कर्मचारियों के गांव का दौरा किया. नई सड़कों और सुविधाओं के साथ उनके जीवन में बहुत सुधार हुआ है. वे अपने बच्चों के लिए और अच्छी नौकरियां चाहते हैं. सिंगापुर भारत के साथ मिलकर इस कौशल यात्रा पर चलने के लिए तैयार है.”
Visited my staff's village in #UP. Life has improved a lot with new roads and facilities. They want more good jobs for their children. Singapore is here to walk this skilling journey together with India. HC Wong @myogioffice @jayantrld @MSDESkillIndia #SkillIndia #NDA 3.0 pic.twitter.com/9mU0DIyprp
— Singapore in India (@SGinIndia) July 14, 2024
सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वॉन्ग ने देशी खाने का स्वाद भी चखा था. इससे पहले साइमन वॉन्ग ने विश्व बिरयानी दिवस पर बिरयानी बनाई थी. उन्होंने उसका वीडियो शेयर किया था. उन्होंने एक्स अकाउंट पर लिखा था, "नमस्ते इंडिया, विश्व बिरयानी दिवस की शुभकामनाएं! बिरयानी बनाने का मेरा पहला प्रयास. मुझे बताइए कि किस राज्य में सबसे अच्छी बिरयानी मिलती है और मैं वहां जाऊंगा.”
Made a morning visit to the Mukteswara temple. Prayed that good fortunes smile on the people of Singapore and Odisha.
— Singapore in India (@SGinIndia) July 18, 2024
- HC Wong
#LordShiva #bhubaneswarbuzz#odishadiaries#odishagram#odia #orissa pic.twitter.com/LnZgVIFnDq
हाल ही में साइमन वॉन्ग मुक्तेश्वर मंदिर भी गए थे और ओडिशा के खाने की जमकर तारीफ की थी. (आईएएनएस इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं