विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2022

नवी मुंबई में पुलिस ने जब्त की 363 करोड़ रुपये की हेरोइन, पंजाब पुलिस की सूचना पर हुई रेड

पंजाब पुलिस (Punjab Police) की सूचना पर नवी मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच(Police Crime Branch) ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि 27 दिसंबर, 2021 को दुबई से जेएनपीटी पोर्ट पर उतरने के बाद कंटेनर गोदाम में रखा था.

नवी मुंबई पुलिस ने 363 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की है. (फाइल फोटो)

मुंबई:

आर्थिक राजधानी मुंबई ( Mumbai) की नवी मुंबई इलाके में पुलिस (Police) ने 363 करोड़ रुपये की हेरोइन (Heroin) जब्त की है. हेरोइन दुबई से आए एक कंटेनर से बरामद हुई है. पंजाब पुलिस (Punjab Police) की सूचना पर नवी मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि 27 दिसंबर, 2021 को दुबई से जेएनपीटी पोर्ट पर उतरने के बाद कंटेनर गोदाम में रखा था. कंटेनर को अजिवली गांव के कंटेनर यार्ड में रखा गया था. बरामद की गई हेरोइन का वजन 73 किलो ग्राम है. जिसकी बाजार में 363 करोड़ रुपये कीमत बताई जा रही है. इस हरोइन को 168 पैकेट में रखा गया था.
 

ये भी पढ़ें:

" ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद ज़ुबैर को दिल्ली कोर्ट से मिली ज़मानत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com