तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी "असंसदीय" शब्दों की सूची पर अपना हमला जारी रखा है. आज शुक्रवार को "असंसदीय शब्दों के बदले इस्तेमाल की जाने वाले शब्दों" को लेकर व्यंग्यात्मक पोस्ट अपने ट्विटर हैंडल से जारी किया. उन्होंने कहा कि “आईवाश” को प्रतिबंधित कर दिए तो इसकी जगह पर “अमृतकाल” शब्द का इस्तेमाल किया जा सकता है.
Today's replacement for unparliamentary words :
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) July 15, 2022
Banned word- Eyewash
Replacement- AmritKaal
एक दूसरे छोटे लेकिन तीखे ट्वीट में तृणमूल नेता ने ऐसे शब्दों की सूची साझा की जिसे अभी भी संसद में कहा जा सकता है. इस सूची की खासियत है कि इसमें ऐसे शब्द शामिल किए गए है जिनका इस्तेमाल भाजपा नेताओं ने अतीत में किया है जिसकी वजह से काफी विवाद हो चुका है. सूची में "बुलडोजर", "गोली मारो" जैसे शब्द देखे जा सकते हैं.
Here are some words that can still be said in Parliament. Pass them onto your nearest MP.
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) July 14, 2022
Courtesy: Shuddha pic.twitter.com/Hxx6ieYisu
लोकसभा सचिवालय ने असंसदीय शब्द 2021 के नाम से ऐसे शब्दों और वाक्यों की सूची तैयार की है. और इसे सारे सांसदों को भेजा गया है. विपक्षी सासंद इसकी आलोचना कर रहे हैं. नए नियमों के मुताबिक गद्दार, घड़ियाली आंसू, जयचंद, शकुनी, भ्रष्ट जैसे कई शब्दों और मुहावरों पर रोक लगा दी गई है. टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, "मैं इन शब्दों का इस्तेमाल करूंगा, आप मुझे निलंबित कर दीजिए.”
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि किसी भी शब्द पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं